अब Web Whatsapp पर भी काम करेगा ये जबरदस्त फीचर, चलाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
iPhone या Android यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में तो WhatsApp पर डार्क मोड इस्तेमाल किया है, लेकिन क्या आपने वेब वॉट्सऐप में डार्क मोड का इस्तेमाल किया है. अच्छी खबर यह है वेब वॉट्सऐप पर डार्क मोड का यूज़ किया जा सकता है.
अच्छी खबर यह है वेब वॉट्सऐप पर डार्क मोड का यूज़ किया जा सकता है.
अच्छी खबर यह है वेब वॉट्सऐप पर डार्क मोड का यूज़ किया जा सकता है.
वॉट्सऐप वेब (Whatsapp Web) दुनिया के सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला मैसेजिंग ऐप में से एक है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लैपटॉप, पीसी और यहां तक कि अपने आईपैड पर भी वॉट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुआ वॉट्सऐप डार्क मोड (Dark Mode) फीचर कॉफी पॉपुलर हो रहा है. iPhone या Android यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में तो WhatsApp पर डार्क मोड इस्तेमाल किया है, लेकिन क्या आपने वेब वॉट्सऐप में डार्क मोड का इस्तेमाल किया है. अच्छी खबर यह है वेब वॉट्सऐप पर डार्क मोड का यूज़ किया जा सकता है.
वॉट्सऐप वेब आधिकारिक तौर पर डार्क मोड का समर्थन नहीं करता है, लेकिन इसे एक्सेस करने के दो तरीके हैं. अपने ब्राउज़र पर इंस्पेक्ट एलिमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके या एक्सटेंशन इंस्टॉल करके इसे यूज़ कर सकते हैं.
सबसे पहले, यूजर्स को web.whatsapp.com से व्हाट्सएप वेब खोलना होगा. यूजर को वेब इंटरफ़ेस में लॉग इन करना जरूरी होता है. अगर आपने वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल कभी नहीं किया है, तो लॉग इन करने के लिए, किसी को फोन में वॉट्सऐप खोलना होगा और एप्लिकेशन के ऊपरी दाएं कोने पर मौजूद तीन बिंदुओं पर टैप करना होगा. तब यूजर को वॉट्सऐप वेब के ऑप्शन को टैप करना होगा और फिर कंप्यूटर पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अब आप सोशल मेसेजिंग ऐप के वेब वर्जन पर लॉग-इन हो जाएंगे. इसके बाद आपको वेब पेज पर कहीं भी राइट क्लिक करना है और सबसे नीचे दिख रहे 'Inspect' ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके अलावा आप Ctrl+Shift+I बटन भी दबा सकते हैं. सामने पेज का कोड ओपन हो जाएगा और एक एडिटिंग कंसोल भी दिखाई देगा. सबसे ऊपर आपको 'body class=web’ स्ट्रिंग दिखाई देगी, जो ओरिजनल थीम को डिफाइन करती है. यहां आपको सिर्फ इतना करना है कि web वर्ड को web dark से रिप्लेस कर देना है. एक बार स्ट्रिंग रिप्लेस हो जाए तो आपको Enter प्रेस करना है. इसके बाद आपका वॉट्सऐप वेब सीधे डार्क थीम में दिखाई देने लगेगा. हालांकि, पेज को रिफ्रेश या बंद करने पर फिर से लाइट थीम दिखने लगेगी.
01:21 PM IST