YouTube पर अब वीडियो देखने का अनुभव होगा और शानदार, Ambient Mode की हो गई है शुरुआत
आज जानते है एक ऐसे फीचर के बारे में जो अभी कुछ दिनों पहले ही उपलब्ध हुआ है. ये फीचर खास इतना है कि खुद अल्फाबेट (Alphabet Inc) के बॉस सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने इसके बारे में दुनिया को बताया. ये खास फीचर है एम्बिएंट मोड (Ambient Mode). जो यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को अधिक प्रभावशाली बनाता है.
Youtube- Ambient Mode
Youtube- Ambient Mode
YouTube दुनिया भर के तमाम वीडियो के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है. एंड्रॉइड (Android) को या आईफोन (iPhone), लैपटॉप (Laptop) हो या टैबलेट (Tablet), हर डिवाइस पर यूट्यूब एकदम आराम से चलता है. यूट्यूब अपने ऐप और डेस्कटॉप (Desktop) दोनों पर ही व्यूइंग अनुभव (Viewing Experience) को बेहतर बनाने के लिए कई सुविधाएं और विकल्प देता है. फीचर्स भी कई सारे हैं और वक़्त-वक़्त पर नए फीचर्स जुड़ते भी रहते हैं. आज जानते है एक ऐसे फीचर के बारे में जो अभी कुछ दिनों पहले ही उपलब्ध हुआ है. ये फीचर खास इतना है कि खुद अल्फाबेट (Alphabet Inc) के बॉस सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने इसके बारे में दुनिया को बताया. ये खास फीचर है एम्बिएंट मोड (Ambient Mode). जो यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को अधिक प्रभावशाली बनाता है. आज आपको यूट्यूब के इस एम्बिएंट मोड के बारे में बताते है- कि ये क्या है, कैसे काम करता है और इसका उपयोग कैसे करें?
क्या है YouTube का एम्बिएंट मोड?
आसान भाषा में कहें तो आपके viewing experience को immersive बनाने के लिए इस मोड को लाया गया है. इस फीचर के आने से जब आप कोई वीडियो देख रहे होते हैं तब YouTube उस वीडियो के कलर के हिसाब से पुरे इंटरफ़ेस को चेंज कर देगा. इससे देखने वाले की आंखो को आसानी होती है. इस फीचर से एक किस्म का ग्रेडिएंट टेक्सचर (Gradient Texture) स्क्रीन पर आ जाता है. बता दें कि यह सुविधा एंड्रॉइड, iOS और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.
कैसे काम करता है YouTube का एम्बिएंट मोड?
YouTube एम्बिएंट मोड को मैन्युअली शुरू किया जा सकता है. एक बार शुरू होने के बाद, आपको बस यूट्यूब पर वीडियो चलना होता है, बाकि का काम ये फीचर खुद कर देता है. ये एम्बिएंट मोड डायनामिक (Dynamic) होता है, यानी यह चल रहे वीडियो के कलर के अनुसार ऑटोमेटिकली कस्टमाइज हो जाता है. इससे यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग अनुभव मिलता है. आपको केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह फीचर केवल डार्क मोड (Dark Mode) के साथ काम करता है.
कैसे इनेबल करें YouTube पर एम्बिएंट मोड?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यह फीचर केवल डार्क मोड के साथ काम करता है. इसलिए, सबसे पहले YouTube डेस्कटॉप और ऐप पर डार्क मोड को इनेबल करें, जो की आप ऐसे कर सकते हैं-
- डेस्कटॉप पर अवतार आइकॉन पर क्लिक करें - Appearance - Dark Theme चुनें
- एंड्रॉइड पर अवतार आइकॉन पर क्लिक करें - सेटिंग्स - जनरल - Availability - डार्क थीम पर टैप करें
- iOS पर अवतार आइकॉन पर क्लिक करें - सेटिंग्स - जनरल - Availability - डार्क थीम को चुनें
YouTube पर डार्क थीम को ऑन करने के बाद, एम्बिएंट मोड को इनेबल करने के लिए आप ऐसे करें-
- सबसे पहले डेस्कटॉप या स्मार्टफोन पर YouTube का ऐप खोलें और कोई भी वीडियो चलाना शुरू करें.
- अब, स्क्रीन पर टॉप राइट में गियर आइकॉन पर टैप करें.
- इसके बाद एम्बिएंट मोड के ऑप्शन को इनेबल करें.
इसके इनेबल होने के बाद आपको वीडियो प्लेयर के चारों ओर एक टेक्सचर दिखाई देगा. फिर आप इस शानदार फीचर का अनुभव करें.
04:06 PM IST