JioPhone है भारत में फीचर फोन का बादशाह, देश में हैं इतने फीचर फोन यूजर
feature phone: रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन बाजार जहां बड़े अवसर की पेशकश करता है, वहीं भारतीय बाजार के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स की कोई अनदेखी नहीं कर सकता, जो अगले पांच सालों तक बना रहेगा.
फरवरी में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 20 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल संख्या 118.4 करोड़ है. (फोटो - jio)
फरवरी में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 20 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल संख्या 118.4 करोड़ है. (फोटो - jio)
भारतीय फीचर फोन बाजार में साल 2019 की पहली तिमाही में 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो फोन शीर्ष पर है. काउंटरप्वॉइंट रिसर्च ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की 'भारतीय स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी 2019 की पहली तिमाही' रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन बाजार जहां बड़े अवसर की पेशकश करता है, वहीं भारतीय बाजार के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स की कोई अनदेखी नहीं कर सकता, जो अगले पांच सालों तक बना रहेगा. जियोफोन की कीमत अमेजन पर 1500 रुपये है, जबकि जियोफोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है.
सैमसंग 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ फीचर फोन श्रेणी में दूसरे नंबर पर है, जबकि लावा ने 13 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन बाजार में जहां साल 2018 में पहली बार सिकुड़न दर्ज की गई थी, वहीं फीचर फोन का बाजार पिछले तीन सालों से लगातार विस्तार पर है. ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए के फरवरी 2019 के लिए दूरसंचार क्षेत्र दृष्टिकोण में कहा गया है कि चालू साल में ग्राहकी की बाजार हिस्सेदारी में जियो शीर्ष पर बनी रहेगी.
अपनी भारतीय दूरसंचार रिपोर्ट में सीएलएसए ने कहां कि फरवरी में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 20 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल संख्या 118.4 करोड़ है, जबकि रिलायंस जियो ने 80 लाख नए ग्राहक जोड़े. जियो का अब देश भर में ग्राहक आधार 30.6 करोड़ हो गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जियोफोन 2 में ये है खास
- घर के कैमरे भी इस जियो फोन 2 से चलाए जा सकेंगे.
- इसके तीनों ऐप वॉयस कमांड से खोले जा सकते हैं
- इस फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब भी उपलब्ध
- इस फोन में एफएम, वाई फाई, जीपीएस की सुविधा
- फोन में 512 एमबी की रैम और इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है
- फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
- फोन में डुअल सिम की सुविधा है और लाउड मोनो स्पीकर है
- इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है
- 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है
04:15 PM IST