BSNL ग्राहकों को अब रोजाना मिलेगा 2 GB डाटा, Eros का सबस्क्रिप्शन मुफ्त मिलेगा
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपना 98 रुपए का प्रीपेड प्लान रिवाइज कर दिया है. इससे ग्राहकों को अब रोजाना 2 GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.
BSNL ने अपना 98 रुपए का प्रीपेड प्लान रिवाइज कर दिया है. (फोटो: Pixabay)
BSNL ने अपना 98 रुपए का प्रीपेड प्लान रिवाइज कर दिया है. (फोटो: Pixabay)
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपना 98 रुपए का प्रीपेड प्लान रिवाइज कर दिया है. इससे ग्राहकों को अब रोजाना 2 GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा. पहले उन्हें रोजाना 1.5 GB डाटा मिलता था. साथ ही एक और अच्छी बात यह है कि ग्राहकों को Eros Now सबस्क्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा. अभी तक यह ऑफर 78 रुपए के नए प्रीपेड प्लान पर ही मिल रहा था.
पहले 98 रुपए कीमत के प्लान की वैलिडिटी 26 दिन की थी. इसे कंपनी ने घटाकर 24 दिन के लिए कर दिया है. यानि पहले 26 दिन की वैधता पर 39 GB डाटा मुफ्त था, वह अब 48 GB डाटा हो गया है. साथ ही BSNL ने जियो गीगा फाइबर लॉन्च के पहले अपना FTTH ब्रॉडबैंड प्लान भी बदल दिया है. इसमें कंपनी और डाटा उपलब्ध करा रही है.
न्यूज18 की खबर के मुताबिक BSNL FTTH प्लान की कीमत 777, 1277, 3999, 5999, 9999 और 16999 रुपए है. इन सभी प्लान का डेली डाटा बेनिफिट रिवाइज किया गया है. कंपनी अब 100 Mbps स्पीड के साथ 170 GB डाटा प्रतिदिन का ऑफर कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL को टेलिकॉम बाजार में फिर से स्थापित करने के लिए रिवाइवल प्रपोजल तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव को अंतरमंत्रालयी समूह की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि दूरसंचार विभाग (DoT) की नजर में दूरसंचार कंपनी के रूप में काम कर रही है.
साथ ही दूरसंचार विभाग ने BSNL को 2100 मेगाहट्र्ज बैंड पर 5 मेगाहट्र्ज के 4जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से पहले कंपनी से 4जी सेवा लांच करने की तैयारी (उपकरणों की खरीद समेत) और नेटवर्क अपग्रेड के लिए धन का विवरण मांगा है.
01:01 PM IST