Jio फोन 2 की फ्लैश सेल 12 बजे हो गई शुरू, जल्द बुक कराएं फोन
पेटीएम (Paytm) से पेमेंट करने पर 200 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है.
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर मिल रहा फोन. (फोटो : कंपनी के टि्व्टर एकाउंट से)
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर मिल रहा फोन. (फोटो : कंपनी के टि्व्टर एकाउंट से)
रिलायंस जियो (Jio) फोन 2 की फ्लैश सेल गुरुवार को दोपहर 12 बजे से फिर शुरू हो गई. अगर आप भी यह फोन लेना चाहते हैं तो इसे आसानी से बुक कराया जा सकता है. कंपनी के टि्वटर एकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पेटीएम (Paytm) से पेमेंट करने पर 200 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है. रिलायंस जियो की वेबसाइट पर इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
इससे पहले 19 सितंबर को कंपनी ने फ्लैश सेल लॉन्च की थी. आप भी www.jio.com से जियो फोन 2 खरीद सकते हैं. अगस्त में रिलायंस जियो ने जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल शुरू की थी.
Flash Sale Alert! Buy your #JioPhone2 today at 12PM. Pay via @Paytm and get a flat cashback of ₹200. Know more- https://t.co/RErDGvXbKG pic.twitter.com/AwqCiJkPD7
— Reliance Jio (@reliancejio) September 27, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लुक पुराने ब्लैकबेरी की तरह
मुकेश अंबानी ने Jio Phone 2 को जुलाई उतारा था. यह फोन पिछले साल आए जियो फोन का अपग्रेडेड वर्जन है. फोन में क्वार्टी की-पैड है, इसमें 4 नैविगेशन बटन हैं. इस फोन के लुक की बात करें तो यह पुराने ब्लैकबेरी फोन की तरह लगता है. कंपनी ने इसे 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. नए फोन में पुराने जियो फोन के मुकाबले कई नए फीचर्स हैं.
फोन का स्पेसिफिकेशन
जियो फोन 2 में हॉरिजेन्टल डिस्प्ले है. पहले जियो फोन में वर्टिकल व्यू सपोर्ट मिलता है. जियो फोन की तरह Jio Phone 2 काई ऑपरेटिंग सिस्टम (Kai OS) पर रन करता है. इसमें 512 एमबी रैम और 4 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. Jio Phone 2 में व्हाट्सएप, फेसबुक और यू-ट्यूब की भी सुविधा मिलेगी. हालांकि जियो फोन के अपग्रेड वर्जन में भी जल्द ही यह सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.
कैमरे की बात करें तो दोनों जियो फोन में 2 MP का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है. रिलायंस जियोफोन 2 में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. जियो फोन में भी यही कनेक्टिविटी फीचर्स हैं.
कैसे कराएं बुकिंग
>रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाएं.
>साइट पर 'फ्लैश सेल' के बटन पर क्लिक करें.
>इसके बाद बाई नाऊ पर क्लिक करना है.
>बुकिंग के लिए नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिन कोड, ई-मेल आईडी मांगा जाएगा.
>आपको 2,999 रुपये की पेमेंट करनी होगी.
>नेटबैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
>पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो 200 रुपये का फ्लैट कैशबैक भी मिलेगा.
>इस फोन की बुकिंग कराने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर या ई-मेल आईडी पर कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन मिलेगा.
12:05 PM IST