Instagram लाया Amazing फीचर्स, बर्थडे से लेकर ऑडियो-सेल्फी वीडियो नोट जैसे आएंगे अपडेट्स
कंपनी ने जनरेशन जेड यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए बर्थडे, ऑडियो नोट्स, सेल्फी वीडियो नोट्स और स्टोरीज में मल्टीपल लिस्ट जैसे क्रिएटिव टूल्स का अनावरण किया.
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने चार नए फीचर्स प्रदर्शित किए हैं जो भारत में जनरेशन जेड यूजर्स को पसंद आएंगे. कंपनी ने जनरेशन जेड यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए बर्थडे, ऑडियो नोट्स, सेल्फी वीडियो नोट्स और स्टोरीज में मल्टीपल लिस्ट जैसे क्रिएटिव टूल्स का अनावरण किया. मेटा ने कहा कि वह जल्द ही फीचर्स की टेस्टिंग शुरू करेंगे.
Birthdays
टेक दिग्गज के मुताबिक, 'बर्थडे' फीचर लोगों को अपने दोस्तों और फॉलोअर्स को यह बताने में मदद करेगा कि उनका बर्थडे कब है और उनके दोस्तों को स्टिकर और कंफेट्टी जैसे मजेदार तरीकों से इसे मनाने में मदद मिलेगी.
Audio और Selfie वीडियो नोट
इसके अलावा, 'ऑडियो नोट्स' फीचर यूजर्स को वॉयस रिकॉर्डिंग को नोट के रूप में भेजने में मदद करेगी और 'सेल्फी वीडियो' नोट्स यूजर्स को छोटा वीडियो कैप्चर करने की अनुमति देगा, जो 24 घंटों के लिए उनके नोट में लूप होगा.
Multiple Story list
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेटा ने कहा, "एक-दूसरे के साथ आसानी से अपडेट साझा करने के लिए नोट्स युवा लोगों के बीच पसंदीदा बन गए हैं. यह उन टॉप तरीकों में से एक है, जिनसे किशोर सीधे डीएम के जरिए अपने दोस्तों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं." 'मल्टीपल लिस्ट इन स्टोरीज' फीचर यूजर्स को केवल करीबी दोस्तों के अलावा और ज्यादा लिस्ट बनाने की अनुमति देगी.
जल्द शुरू होगी टेस्टिंग
मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस साल की शुरुआत में Instagram और WhatsApp पर टेलीग्राम जैसे "ब्रॉडकास्ट चैनल" फीचर शुरू करने के बाद फेसबुक और मैसेंजर पर लाने की घोषणा की है. यह फीचर आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगा.
जून में जुड़ा काम का फीचर
सोशल मीडिया कंपनी इंस्टाग्राम ने इस साल जून में अपने यूजर्स के लिए काम का फीचर ऐड किया था. इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर मौजूद इंस्टाग्राम रील को डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, इस फीचर को कई कंडिशन के साथ पेश किया गया है.
इन कंडिशन की बात करें, तो प्राइवेट अकाउंट की रील को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. वहीं, पब्लिक अकाउंट होल्डर्स को रील डाउनलोड करने पर रोक लगाने का विकल्प मिलता है, जिसे वह सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं.
यहां देखिए Dyson का सबसे पावरफुल Big+Quiet Air Purifier
11:55 PM IST