iPhone का तेजी से बढ़ रहा क्रेज, फेस्टिव सेल्स के पहले हफ्ते में 15 लाख आईफोन बेचे गए
इस फेस्टिव सेल्स में iPhone की मांग में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. पहले हफ्ते की सेल्स में 15 लाख यूनिट आईफोन बिक गए. इस साल आईफोन 14, आईफोन 13 और आईफोन 12 सभी ने हाई डिमांड का अनुभव किया.
भारत में फेस्टिव सेल्स के पहले हफ्ते के दौरान आईफोन की बिक्री पहली बार 1.5 मिलियन यूनिट को पार कर गई, जिसमें 25 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) दर्ज की गई. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग, एप्पल और शाओमी डिवाइसों की मजबूत मांग के कारण फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन की बिक्री पहले सप्ताह (8-15 अक्टूबर) में 25 फीसदी (सालाना) बढ़ गई.
ऑनलाइन सेल्स में आई तेजी
ऑनलाइन चैनल, जिन्होंने पूरे साल धीमी मांग का अनुभव किया, ने अब डिमांड में अपेक्षा से अधिक वृद्धि दर्ज की. जिसने बिक्री सप्ताह के तीसरे दिन से कीमतें बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. पहले 48 घंटों के दौरान ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर बेचे गए लगभग 80 फीसदी फोन 5जी कैपेबल थे.
iPhone की मांग में जबरदस्त उछाल
फ्लिपकार्ट पर, आईफोन 14 और गैलेक्सी एस21 एफई द्वारा प्रीमियम सेगमेंट की वृद्धि लगभग 50 फीसदी थी, जबकि ऐमजॉन पर, आईफोन 13 और गैलेक्सी एस23 एफई द्वारा सेगमेंट की वृद्धि लगभग 200 फीसदी थी. इस साल, आईफोन 14, आईफोन 13 और आईफोन 12 सभी ने हाई डिमांड का अनुभव किया. सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई की भी जोरदार बिक्री देखी गई. फ्लिपकार्ट पर दो दिन की सेल के बाद यह मॉडल बिक गया.
10-15 हजार के प्राइस सेगमेंट में भी अच्छी डिमांड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10,000 रुपए से 15,000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में तेजी से 5जी अपग्रेड देखा गया, क्योंकि ओईएम ने फेस्टिव सीजन से पहले कई डिवाइस लॉन्च किए. रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी, गैलेक्सी एम14 5जी और एम34 5जी ऐमजॉन पर टॉप सेलर्स है, जबकि वीवो टी2एक्स फ्लिपकार्ट पर टॉप सेलर है.
प्रीमियम डिवाइस की मजबूत डिमांड
रिपोर्ट में कहा गया है, "बिक्री के पहले सप्ताह के बाद भी हम प्रति दिन EMI सहित कई फाइनेंसिंग और क्रेडिट स्कीम्स की उपलब्धता के कारण प्रीमियम डिवाइस की मजबूत डिमांड देख रहे हैं." रिपोर्ट में कहा गया, "कुल मिलाकर, हमारा मानना है कि इस साल फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन की बिक्री वॉल्यूम के मामले में सालाना 7 फीसदी बढ़ेगी, जबकि औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) सालाना 15 फीसदी बढ़ेगी."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:14 AM IST