iPhone 16 से ज्यादा दमदार होगा iPhone 16 Pro, कैमरा, प्रोसेसर के अलावा इस मामले में छोड़ रहा है पीछे
iPhone 16, iPhone 16 Pro Features:एप्पल के iPhone 16 सीरीज के चार स्मार्टफोन 09 सितंबर को लॉन्च होंगे. iPhone 16, iPhone 16 Plus के मुकाबले iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ आएंगे.
iPhone 16, iPhone 16 Pro Features: एप्पल यूजर्स को कुछ दिन और इंतजार करना होगा. एप्पल के iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max 09 सितंबर को लॉन्च होंगे. इससे पहले एप्पल के इस प्रीमियम स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक हो गए हैं. अब ताजा लीक के मुताबिक iPhone 16, iPhone 16 Plus के मुकाबले iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ आएंगे.
iPhone 16, iPhone 16 Pro Features: iPhone 16 Pro में होगा A18 Pro चिप प्रोसेसर
iPhone 16 से जुड़े लीक्स के मुताबिक iPhone 16 और iPhone 16 Pro में नया A18 चिप होगा. हालांकि, iPhone 16 Pro में ज्यादा दमदार वेरिएंट A18 Pro चिप मिलेगा. दोनों में क्या अंतर है, इसकी जानकारी अभी नहीं है लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि A18 Pro में 6 core वाला GPU होगा. इसका मतलब है कि A18 के 5 कोर GPU के मुकाबले इसमें ग्राफिक्स बेहतर होंगे. इससे ये तय है कि Pro मॉडल न सिर्फ ज्यादा तेज चलेगा बल्कि एक साथ कई काम भी आसानी से कर सकेगा.
iPhone 16, iPhone 16 Pro Features: डिस्प्ले में भी iPhone 16 से काफी आगे होगा iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro में जहां 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा. वहीं, iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले होगा. दूसरी तरफ iPhone 16 और iPhone 16 Plus का डिस्प्ले साइज पुराने आईफोन जैसा ही हो सकता है. iPhone 16 जहां 6.1 इंच डिस्प्ले और iPhone 16 Plus 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा. ऐसे में बड़े डिस्प्ले पसंद करने वालों आईफोन यूजर्स के लिए Pro मॉडल ज्यादा आकर्षक साबित हो सकते हैं.
iPhone 16, iPhone 16 Pro Features: अल्ट्रा-वाइड वाला डुअल कैमरा सेटअप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 16 में मेन और अल्ट्रा-वाइड वाला डुअल कैमरा सेटअप होगा, वहीं Pro वर्जन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा. iPhone 16 Pro में स्टैंडर्ड मॉडल से अलग एक टेलीफोटो लेंस होने के भी संभावना है. यह 5x टेलीफोटो कैमरा, iPhone 15 Pro Max में था. अब ये iPhone 16 Pro में भी होगा. iPhone 16 Pro में अपग्रेडड अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है. इसकी क्वालिटी 12 MP से बढ़ाकर 48MP की जाएगी. iPhone 16 में 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा.
07:25 PM IST