Instagram पर भी ढूंढ सकेंगे पॉपुलर लोकेशंस, नया Searchable Map फीचर कुछ इस तरह से करेगा काम
Instagram Searchable Map feature: सर्चेबल मैप फीचर का इस्तेमाल यूजर्स लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपने जरूरत के अनुसार आसानी से एक सही जगह का पता लगा पाएंगे.
Instagram Searchable Map feature: इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए नया Searchable Map फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टा प्लेटफॉर्म पर आस पास के लोकप्रिय रेस्टोरेंट और ब्यूटी सैलून समेत की जगहों को सर्च कर पाएंगे. इस नए फीचर की घोषणा Meta के CEO Mark Zuckerberg ने दी है. कंपनी ने इसे ग्लोबली रोल आउट किया है. आइए जानते हैं आप कैसे इस फीचर का कर सकते हैं इस्तेमाल.
Instagram New Searchable Map Feature
Instagram का नया फीचर यूजर्स को टैग किए गए पोस्ट, स्टोरीज और अन्य यूजर्स की तरफ से शेयर किए गए गाइड के जरिए उनके आस-पास के लोकप्रिय जगहों को ढूंढने में मदद करेगा. सर्चेबल मैप फीचर का इस्तेमाल यूजर्स लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपने जरूरत के अनुसार आसानी से एक सही जगह का पता लगा पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हैशटैग्स और फिल्टर्स के जरिए कर सकते सर्च
इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स हैशटैग का इस्तेमाल कर भी कर सकते हैं. साथ ही उनके पास कुछ फिल्टर्स का भी ऑप्शन होगा, जो उन्हें बेहतर तरीके से सर्च करने में मदद करेगा. Instagram Maps छोटे बिजनेस को आसानी से लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा.
बता दें एक Meta-कमीशन ऑनलाइन सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ कि, '96% लोगों ने कहा कि वो ब्रांड और प्रोडक्ट को ऑनलाइन ढूंढते हैं.' इसमें ये भी बताया कि यूजर्स जगह ढूंढने के लिए इंस्टाग्राम मैप्स का यूज कैसे कर सकते हैं.
कैसे करें इस नए फीचर का यूज?
- यूजर्स फीड या स्टोरीज कंटेंट में टैग की गई जगह पर क्लिक करके नई जगह के लिए सर्च कर सकते हैं
- एक्सप्लोर टैब में किसी शहर या आस पास की जगह का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं
- लोकल हैशटैग के लिए हैशटैग सर्च भी मौजूद है
- एग्जांपल के लिए आप “#Chandigarh” डालकर सर्च कर सकते हैं.
फोटोशेयरिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, लेटेस्ट स्टोरीज, टॉप पोस्ट और टैग किए गए जगहों को ब्राउज किया जा सकता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार फिल्टर्स का यूज भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यूजर्स इन जगह को सेव करके भी रख सकते हैं. ताकि वे जब चाहें उस लोकेशन पर फिर से जा सकें. इन जगहों को शेयर भी किया जा सकेगा. आप प्लेटफॉर्म पर इन जगहों को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं.
05:00 PM IST