Instagram से अचानक गायब हुआ ये फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नहीं कर रहा काम
कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. जिसमें लोग अपना समय बिताने के लिए सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम (Instagram) के सभी यूजर्स के लिए एक अहम खबर है. हाल ही में ऐप का एक फीचर अचानक से गायब हो गया है.
कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. जिसमें लोग अपना समय बिताने के लिए सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम (Instagram) के सभी यूजर्स के लिए एक अहम खबर है. हाल ही में ऐप का एक फीचर अचानक से गायब हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉयड पर इंस्टाग्राम यूजर्स IGTV वीडियो को स्टोरीज में शेयर नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट करते हुए कहा है कि यह फीचर अचानक ही गायब हो गया है. लेकिन, IPhone पर इंस्टाग्राम यूजर्स अभी भी अपनी स्टोरिज़ में IGTV वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
Android पर Instagram में अभी भी IGTV वीडियो के तहत पेपर एयरप्लेन आइकन है जो यूजर्स को वीडियो शेयर करने देता है. हालांकि, आइकन पर टैप करने से ‘Add video to Story’ ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है. यूजर्स अब भी डायरेक्ट मैसेज (DM) के माध्यम से अपने दोस्तों को IGTV वीडियो भेज सकते हैं, कुछ यूजर्स ने ऐप को अपडेट करने के बाद इस बदलाव को देखा, जबकि कुछ को अभी तक कोई ऐप अपडेट नहीं मिला.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लेकिन, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह बग है या इंस्टाग्राम ने शेयर ऑप्शन सहीं में हटा दिया है. हालांकि, यह नहीं पता चल पाया तो इससे IGTV की लोकप्रियता कम होगी. कंपनी ने अभी इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है. इससे तहत कोई ऑफिशियल Information भी नहीं आई है.
03:18 PM IST