Huawei की इस वॉच का बैकअप है दो हफ्ते, साथ में हैं और भी खासियतें
Huawei ने भारत में 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड्स के साथ 8 बाहरी गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटीज) वाली शानदार वॉच जीटी-2 ई लॉन्च की है. कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी दो हफ्ते चलती है.
Huawei वॉच जीटी-2 ई अमेजन और फिल्पकार्ट पर ऑनलाइन 11,990 रुपये में उपलब्ध है. (Reuters)
Huawei वॉच जीटी-2 ई अमेजन और फिल्पकार्ट पर ऑनलाइन 11,990 रुपये में उपलब्ध है. (Reuters)
Huawei ने भारत में 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड्स के साथ 8 बाहरी गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटीज) वाली शानदार वॉच जीटी-2 ई लॉन्च की है. कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी दो हफ्ते चलती है. क्या यह सैमसंग गैलेक्सी (Samsung galaxy) वॉच एक्टिव-2 और फॉसिल जेन-5 जैसे प्रतिद्वंद्वियों के प्रभुत्व वाले सेगमेंट में लोगों का दिल जीत सकती है?
Huawei वॉच जीटी-2 ई अमेजन और फिल्पकार्ट पर ऑनलाइन 11,990 रुपये में उपलब्ध है. दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव-2 की कीमत 25,990 रुपये है और फॉसिल जेन-5 की कीमत 22,995 रुपये है.
Huawei वॉच जीटी-2 ई में रेटिना-ग्रेड रिजॉल्यूशन के साथ 1.39-इंच, 454 गुणा 454 एमओएलईडी रंगीन डिस्प्ले है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव-2 में 1.35-इंच की सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले है, जबकि फॉसिल जेन-5 स्मार्टवॉच 1.3-इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ आती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह वॉच सिर्फ एक ही साइज (46 एमएम) में आती है और यह Samsung galaxy वॉच एक्टिव-2 और फॉसिल जेन-5 से भी बड़ी है. सैमसंग की वॉच दो वैरिएंट 40 और 44 एमएम जबकि फॉसिल जेन-5 एक वैरिएंट (40 एमएम) साइज में उपलब्ध है.
Huawei और Samsung दोनों की वॉच डिजाइन के मामले में भिन्न हैं, लेकिन Huawei जीटी-2 ई की एएमओएलईडी डिस्प्ले की बात ही कुछ ओर है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है.
Zee Business Live TV
हुआवे की इस वॉच में एक फिटनेस ट्रैकर के लिए सभी मानक सेंसर दिए गए हैं, जिसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप और यहां तक कि स्पो-2 सुविधा भी शामिल है, जो उपयोगकर्ताओं को आसानी से रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी करने में मदद करती है.
इसमें 100 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं, जिनमें से 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड हैं. इन 15 मोड्स में आठ आउटडोर ऐक्टिविटीज और सात इनडोर ऐक्टिविटीज भी शामिल हैं. यह ट्रेंडी स्मार्टवॉच डिजाइन के मामले में भी स्टाइलिश और बेजोड़ है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
इस वॉच में रेटिना ग्रिड रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ दी गई 1.39 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले की मदद से तेज धूप में भी डिस्प्ले को साफ देखा जा सकता है. इसमें हुआवे का पावरफुल किरीन ए1 चिपसेट दिया गया है. कुल चार जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता के साथ इसमें स्लीप मॉनीटरिंग, हार्ट रेट मॉनीटर और स्ट्रेस लेवल मॉनीटर करने का भी विकल्प है. अगर बैटरी की बात करें तो यह वॉच बाजार में उपलब्ध अन्य सभी प्रतिस्पर्धी ब्रांडों को मात देने में सक्षम है.
01:58 PM IST