10x optical zoom वाला Huawei P30 Pro भारत में जल्द लॉन्च होगा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई ने कहा है कि Huawei P30 Pro के ग्लोबल लॉन्च के बाद जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
26 फरवरी को पेरिस में Huawei P30 Pro का ग्लोबल लॉन्च होगा (फोटो- हुआवेई).
26 फरवरी को पेरिस में Huawei P30 Pro का ग्लोबल लॉन्च होगा (फोटो- हुआवेई).
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई (Huawei) ने कहा है कि Huawei P30 Pro के ग्लोबल लॉन्च के बाद जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी 26 फरवरी को पेरिस में Huawei P30 Pro का ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है. हुआवेई का कहना है कि ये एक सुपर कैमरा फोन है, जो दूरी और अंधेरे के असर को बहुत कम कर देता है. Huawei P30 Pro से अंधेरे में भी दूर की तस्वीर एकदम साफ आती है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग जगत के एक सूत्र ने बताया, 'कंपनी भारतीय बाजार को लेकर डेडिकेटेड है और उसकी पूरी कोशिश है कि इस फोन के ग्लोबल लॉन्च और इंडिया लॉन्च के बीच अंतर को कम से कम रखा जाए.'
खबरों के मुताबिक Huawei P30 Pro फोन 10x optical zoom कैमरे के साथ आ रहा है. किसी भी स्मार्टफोन में पहली बार इतना शक्तिशाली जूम कैमरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस फोन से अंधेरे में भी काफी साफ तस्वीर ली जा सकती है. उम्मीद है कि डिवाइस में क्वार्ड-कैमरा सेटअप होगा. खबर है कि इसका मेन कैमरा 40 मेगापिक्सल का होगा और 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा होगा.
01:36 PM IST