Samsung के बाद Huawei ने लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X 5G, 3 सेंकड में डाउनलोड होगी 1GB की मूवी
Samsung के बाद अब चाइनीच हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X 5G से पर्दा उठा दिया है. नए Huawei फोन में डुअलOLED फुल व्यू डिस्प्ले पैनल है.
सैमसंग के बाद अब हुवावे ने भी लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, दाम जानकर हो जाएंगे हैरान (फोटो: twitter/huaweimobile)
सैमसंग के बाद अब हुवावे ने भी लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, दाम जानकर हो जाएंगे हैरान (फोटो: twitter/huaweimobile)
Samsung के बाद अब चाइनीच हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X 5G से पर्दा उठा दिया है. नए Huawei फोन में डुअलOLED फुल व्यू डिस्प्ले पैनल है. Huawei के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. Huawei ब्रांड का यह नया हैंडसेट Samsung Galaxy Fold से मुकाबला करेगा. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ था. मेट एक्स 5G कंपनी का पहला फोल्डिंग डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. आपको बता दें कि 5G की स्पीड से यह एक जीबी की मूबी सिर्फ 3 सेकेंड में डाउनलोड कर सकता
Huawei Mate X 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Mate X 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है. हुवावे मेट एक्स में दो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है एक 6.6 इंच और दूसरा 6.38 इंच का. इस स्मार्टफोन को खोलने के बाद आपको बिना नॉच के 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले मिलेगा. फोल्ड होने पर फ्रंट साइड में 6.6 इंच का डिस्प्ले (1148x2480 पिक्सल) मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है.
The foldable design makes it possible for the camera system to play the role of both front and rear cameras, resulting in a revolutionary photography experience. #HUAWEIMateX #ConnectingTheFuture #MWC2019 pic.twitter.com/Yb60F5MBKu
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 24, 2019
फोल्ड होने पर स्मार्टफोन के बैक पर 6.38 इंच की स्क्रीन (892x2480 पिक्सल) मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 25:9 है. Huawei Mate X 5G के रियर डिस्प्ले का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए भी किया जा सकता है. फोल्ड होने पर Huawei Mate X की मोटाई 11 मिलीमीटर होगी और जब फोन फोल्ड नहीं होगा तो इसकी मोटाई 5.4 मिलीमीटर होगी. Huawei Mate X 5G में किरिन 980 चिपसेट, 8GB रैम और बेहतर 5G कनेक्टिविटी के लिए बैलोंग 5000 चिप (Balong 5000) का इस्तेमाल किया गया है.
Huawei Mate X 5G का कैमरा
Huawei Mate X 5Gमें टू-इन-वन फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 40MP का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16MP (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8MP का सेंसर (टेलीफोटो) है. Huawei Mate X 5G में आपको मिरर शूटिंग मोड भी मिलेगा. Huawei Mate X में 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा.
True star quality with the Interstellar Blue #HUAWEIMateX. #ConnectingTheFuture #MWC2019 pic.twitter.com/Ic6iQZDq3H
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 24, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत
हुवावे ने बताया कि Huawei Mate X की कीमत 2,299 यूरो (लगभग 2,09,400 रुपये) है. हुवावे मेट एक्स स्मार्टफोन 2019 के मध्य से मिलने लगेगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Huawei Mate X केवल एक ही रंग में उपलब्ध होगा- इंटरस्टेलर ब्लू.
No time to waste. With the 55W HUAWEI SuperCharge the #HUAWEIMateX can reach 85% battery in just 30 mins. #ConnectingTheFuture #MWC2019 pic.twitter.com/dQ0H46AIal
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 24, 2019
Huawei Mate X 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है. Huawei Mate X 5G में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है जो 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. Huawei का दावा है कि Mate X की बैटरी केवल 30 मिनट में 85 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.
12:45 PM IST