Huawei ने लॉन्च किया MatePad Pro, जानिए टैबलेट की खास बातें
Huawei अपने नए टैबलेट को लेकर पिछले कई दिनों से बाजार में चर्चा में बनी हुई थी. मंगलवार को कंपनी ने MatePad Pro टैबलेट को लॉन्च कर दिया है.
Huawei ने MatePad Pro टैबलेट को लॉन्च कर दिया है.
Huawei ने MatePad Pro टैबलेट को लॉन्च कर दिया है.
Huawei अपने नए टैबलेट को लेकर पिछले कई दिनों से बाजार में चर्चा में बनी हुई थी. मंगलवार को कंपनी ने MatePad Pro टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. Huawei ने साल की शुरुआत में MediaPad M6 लॉन्च किया था, जिसको कस्टमर ने काफी पसंद किया. पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाला यह कंपनी का पहला टैबलेट है.
बता दें कि यह टैबलेट अभी सिर्फ चाइना के बाजार में लॉ़न्च किया है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसको भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर सकती है. MatePad Pro के ज़रिए कम्पनी Apple iPad Pro को टक्कर देना चाह रही है. इस टैबलेट का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी रोमांचक हैं.
जानें क्या है कीमत
Huawei MatePad Pro Vmall पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. बता दें कि कंपनी ने 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 3,299 (लगभग 33,600 रुपए) रखी है. इसके अलावा 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 40,700 रुपए) है. इसके अलावा 6GB + 128GB LTE मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत CNY 3,799 (लगभग 38,700 रुपए) और 8GB + 256GB (LTE) की कीमत CNY 4,499 (लगभग 45,800 रुपए) है.
TRENDING NOW
460 ग्राम है टैबलेट का वजन
Huawei ने अपने इस टैबलेट में HiSilicon Kirin 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस टैबलेट का वजन 460 ग्राम है.
जानिए कैसी है कैमरा क्वॉलिटी
इस कैमरे में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें 1.8 अपर्चर का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा यह टैबलेट 4K रिज़ॉल्यूशन वीडियो को भी रिकॉर्ड करता है. टैबलेट के कैमरे की बात करें तो इसमें 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
काफी किफायती है टैबलेट
ग्राहकों को बता दें कि चीन और अमरीका के बीच लंबे समय से चल रहे ट्रेड वॉर के कारण MatePad Pro में गूगल ऐप्स और सर्विस नहीं मिलने वाली हैं. फिलहाल यह किफायती रेंज में काफी अच्छा टैबलेट माना जा रहा है.
04:41 PM IST