Whatsapp यूजर्स के लिए आया अपडेट, वीडियो कॉलिंग के बाद अब Status फीचर में होगा बड़ा बदलाव
Whatsapp पर वीडियो कॉलिंग में नया अपडेट मिलने के बाद अब आपके स्टेटस फीचर में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने वाला है.
Whatsapp के इस फीचर में आपको स्टेटस में एक 'hide' का ऑप्शन दिया जाएगा.
Whatsapp के इस फीचर में आपको स्टेटस में एक 'hide' का ऑप्शन दिया जाएगा.
Whatsapp पर वीडियो कॉलिंग में नया अपडेट मिलने के बाद अब आपके स्टेटस फीचर में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने वाला है. इस नए फीचर में आपको स्टेटस में एक 'hide' का ऑप्शन दिया जाएगा. Whatsapp के इस नए 'hide' बटन फीचर के जरिए स्टेटस को छिपाया जा सकेगा.
ट्वीट से मिली जानकारी
WABetainfo ने ट्वीट करके इस बारे में बताया है कि 'hide' बटन फीचर के आने के बाद आप अपने स्टेटस टैब में से ही उन लोगों को हाइड कर सकते हैं जिनका स्टेटस आप नहीं दिखना चाहते हैं. WABetainfo ने इस 'hide' फीचर को स्पॉट किया है. वहीं, इस समय अगर हम अपना स्टेटस किसी से छिपाना चाहते हैं तो यूजर्स को स्टेटस की प्राइवेसी में जाकर सेटिंग्स को बदलना होता है.
You can easily exclude contacts from receiving your status updates using the "Hide" side button in the views list.#WhatsAppTips pic.twitter.com/Ga0z5JR0gW
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 27, 2020
अभी इस तरह से करतें है सेटिंग्स में चेंज
इस समय अगर आप अपना स्टेटस किसी से भी छिपाना चाहते हैं तो आपको स्टेटस लगाने से पहले सेटिंग्स में चेज करना होता है. यानी आपको स्टेटस में जाकर उन लोगों को सलेक्ट करना होता है. आप जिसको अपना स्टेटस दिखाना चाहते हो.आप चाहे तो सभी लोगों को सलेक्ट कर सकते हैं या फिर किसी खास लोगों को जिनको आप अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वीडियो कॉल में किया बदलाव
हाल ही में कंपनी ने अपने वीडियो कॉल में भी बड़ा बदलाव किया है. पहले जहां ग्रुप वीडियो कॉल के लिए एक-एक करके कॉन्टैक्ट्स (whatsapp contacts) को ऐड करना पड़ता था, वहीं अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अब ग्रुप में ही वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे यूज़र सेलेक्ट करके 4 या उससे कम लोगों को ऐड कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मैसेज पर भी लगाई लिमिट
इसके अलावा WhatsApp ने कोरोना वायरस से जुड़ी फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए भी कई कदम उठाए हैं. गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए अब एक वक्त पर एक ही यूजर को मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकेगा. यूजर जब मैसेज फॉरवर्ड करता है तो मैसेज के ऊपर दो ऐरो बनकर आते हैं, जो बताते हैं कि यह मैसेज फॉरवर्ड किया गया है. इस फीचर को कंपनी ने जनवरी 2019 में लॉन्च किया था.
12:02 PM IST