लॉकडाउन के बीच ट्रेंड में आया ये App, फिर भी डिलीट कर रहे हैं यूज़र्स, जानें क्यों?
महामारी कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) है. लोग घरों में कैद हैं. लेकिन, घर में कैद रहने के बावजूद लोग नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. लोग टाइम गुज़ारने के लिए नए-नए ऐप्स का सहारा ले रहे हैं. घर पर रहने वालों के बीच आजकल हाउस पार्टी (HouseParty) नाम का ऐप काफी चर्चा में है. ये ऐप यूजर्स के बीच बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
महामारी कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) है.
महामारी कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) है.
महामारी कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) है. लोग घरों में कैद हैं. लेकिन, घर में कैद रहने के बावजूद लोग नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. लोग टाइम गुज़ारने के लिए नए-नए ऐप्स का सहारा ले रहे हैं. घर पर रहने वालों के बीच आजकल हाउस पार्टी (HouseParty) नाम का ऐप काफी चर्चा में है. ये ऐप यूजर्स के बीच बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. खासकर युवाओं में ऐप सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ऐप का क्रेज़ इतना बढ़ गया है कि एंड्रॉयड और iOS पर ये ऐप टॉप ट्रेडिंग फ्री ऐप्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
कुछ दिन पहले तक लोग इस ऐप के जरिए अपने घरवालों, दोस्तों से आराम से बात कर रहे थे और सब ठीक चल रहा था. लेकिन, कुछ यूजर्स इस ऐप के बारे में शिकायत करते भी नज़र आए, जिनका मानना है इस ऐप के ज़रिए हैकर्स फोन से पर्सनल डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स का मानना है कि हैकर्स फोन में मौजूद दूसरे ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई से भी छेड़छाड़ कर रहे हैं.
कुछ यूज़र्स ने हैकिंग और पैसे चोरी होने की भी शिकायत की है. ऐप की बढ़ती शिकायतों के चलते ट्विटर (Twitter) पर ‘deletehouseparty’का हैषटैग भी ट्रेंड होने लगा. लोगों ने ऐप के बढ़टे फ्रॉड को धेखकर धीरे-धीरे हाउसपार्टी ऐप को डिलीट करना शुरू कर दिया.
TRENDING NOW
हालांकि, सफाई देते हुए HouseParty ने एक स्टेटमेंट जारी किया कि ऐप में कोई प्रॉब्लम नहीं है और वो पूरी तरह सिक्योर हैं. ऐप ने यूजर्स को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि ऐप में किसी का भी डेटा चोरी नहीं हो रहा है. हाउसपार्टी ऐप के सारे अकाउंट सेफ और सिक्योर हैं. कंपनी ने वादा किया है कि ये ऐप दूसरी वेबसाइट के लिए कभी यूज़र्स का पासवर्ड नहीं चुराएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यूजर्स इसे कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं?
हाउसपार्टी प्राइवेट वीडियो चैट एप है जिसे हम आईओएस, एंड्रॉयड और मैक ओएस पर डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि हाउसपार्टी ग्रुप वीडियो चैट के लिए ही अधिक लोकप्रिय है जबकि इसमें मनोरंजन के और भी कई सारे विकल्प हैं. हाउसपार्टी आपको गेम्स के साथ, मनोरंजक जानकारियां भी शेयर करने का मौका देता है. अधिक से अधिक आठ लोग मिलकर हाउस पार्टी पर पब क्विज भी खेल सकते हैं. मतलब ये कि हाउसपार्टी पर घर बैठे पूरे परिवार के साथ अनमोल पल शेयर करने के साथ ही मनोरंजक तरीके से जुड़ने का मौका मिलता है.
05:08 PM IST