Honor 9X स्मार्टफोन लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
भारत में Honor 9X स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इस फोन के पिछले हिस्से में 3 कैमरे दिए हुए हैं.
Honor 9X की बिक्री Flipkart पर 20 जनवरी से शुरू होगी. Flipkart इस फोन पर शुरूआत में 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. (फोटो-Zeebiz/ Manas Tiwari)
Honor 9X की बिक्री Flipkart पर 20 जनवरी से शुरू होगी. Flipkart इस फोन पर शुरूआत में 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. (फोटो-Zeebiz/ Manas Tiwari)
Huawei के सब ब्रांड Honor ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन (smartphone) Honor 9X लॉन्च कर दिया है. भारत से पहले इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था.
भारत में Honor 9X स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इस फोन के पिछले हिस्से में 3 कैमरे दिए हुए हैं. इनमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-पप सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
Honor 9X स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. दूसरा मॉडल 6GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ है. इस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है.
TRENDING NOW
इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 20 जनवरी से शुरू होगी. Flipkart इस फोन पर शुरूआत में 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है.
एकस्ट्रा डिस्काउंट
अगर आप ICICI बैंक या फिर Kotak Mahindra बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का और डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन ये ऑफर 19 से 22 जनवरी तक ही मिलेगा.
स्मार्टफोन हॉनर 9एक्स के साथ हॉनर ने एक स्मार्ट वॉच Honor Magic Watch 2 और फिटनेस बैंड Honor Band 5i भी लॉन्च किए हैं. फिटनेस बैंड की कीमत 1999 रुपये और स्मार्ट वॉच की कीमत 12,000 से लेकर 15,000 रुपये रखी गई है.
03:44 PM IST