hike के ये स्टिकर्स मतदान के लिए करेंगे प्रोत्साहित, कहेंगे- 'डोंट चिल, गो वोट!'
hike: खास कर पहली बार वोट करने वाले युवाओं को यह स्टिकर्स बेहद पसंद आएंगे. इन स्टिकर्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है.
सबसे मशहूर स्टिकर्स में कुछ प्रमुख स्टिकर्स हैं- 'गो वोट, डोंट चिल' और 'द नेशन वॉन्ट्स योर वोट'. (जी बिजनेस)
सबसे मशहूर स्टिकर्स में कुछ प्रमुख स्टिकर्स हैं- 'गो वोट, डोंट चिल' और 'द नेशन वॉन्ट्स योर वोट'. (जी बिजनेस)
लोकसभा चुनाव के मौसम में घरेलू टेक कंपनी हाइक ने मंगलवार को अपने खास स्टिकर्स की रेंच पेश की है. इस पर्सनलाइज्ड कलेक्शन में स्टिकर्स की एक ऐसी रेंज शामिल है, जो युवाओं को आगामी चुनावों में घर से बाहर निकलने और वोट डालने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिये प्रोत्साहित करती है. खास कर पहली बार वोट करने वाले युवाओं को यह स्टिकर्स बेहद पसंद आएंगे. इन स्टिकर्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है.
बड़ी संख्या में युवा वोटर जुड़े हैं हाइक से
एक अनुमान है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले यानी 18-19 वर्ष की उम्र के 1.5 करोड़ से अधिक ऐसे युवाओं ने वोट देने के लिये खुद को पंजीकृत कराया है, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन युवा मतदाताओं में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो हाइक से जुड़े हैं.
ये वोटर्स देश की नागरिक प्रशासन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये बेहद उत्साहित हैं. इस चुनाव में डिजिटल संचार एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है और इसलिये ये स्टिकर्स यूजर्स के लिये अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक और बेहतरीन जरिया भी बनेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टिकर्स से वोट देने के लिये प्रोत्साहित कर सकेंगे
हाइक, यूजर्स के लिये स्टिकर्स के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. ये स्टिकर्स उन्हें अपनी बात कहने में मदद करते हैं और साथ ही इसे रोजाना इस्तेमाल कर और भी मजेदार बनाते हैं.
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, नए पैक में स्टिकर्स की एक ऐसी रेंज है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स एक-दूसरे को बाहर निकलने और वोट देने के लिये प्रोत्साहित करने में कर सकते हैं. इस पैक के कुछ सबसे मशहूर स्टिकर्स में कुछ प्रमुख स्टिकर्स हैं- 'गो वोट, डोंट चिल' और 'द नेशन वॉन्ट्स योर वोट'.
06:24 PM IST