Google AI मॉडल जेमिनी के लॉन्च में देरी, कंपनी ने बताई ये वजह
गूगल ने कन्वर्सेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी के लॉन्च को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया है. कंपनी ने पाया कि AI ने कुछ नॉन-इंग्लिश क्वेरीज का सही जवाब नहीं दिया.
Gemini AI Launch Delayed: Google अपना नया AI सिस्टम लाने की तैयारी में है, जिसे जेमिनी AI (Gemini AI) का नाम दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि गूगल अपने जेमिनी AI से OpenAI के चैटजीपीटी को टक्कर देगा. लेकिन इस बीच गूगल ने OpenAI के साथ प्रतिस्पर्धा करने के उद्देश्य से कन्वर्सेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी के लॉन्च को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया है. द इंफॉर्मेशन के अनुसार, सूत्रों का हवाला देते हुए, कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में अगले हफ्ते होने वाले जेमिनी इवेंट्स की एक सीरीज को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने रद्द कर दिया है. कंपनी ने पाया कि AI ने कुछ नॉन-इंग्लिश क्वेरीज का सही जवाब नहीं दिया.
जेमिनी AI अगले साल होगा लॉन्च
रिपोर्ट में कहा गया है कि अपकमिंग इवेंट्स, जिनकी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई थी, गूगल के वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट लॉन्च को चिह्नित करेंगे, क्योंकि इसने अपने कंप्यूटिंग संसाधनों पर दबाव डाला और OpenAI को तत्काल आगे बढ़ाने के लिए बड़ी टीमों का विलय किया.
क्या है देरी की वजह?
रिपोर्ट्स की मानें तो, गूगल ने परीक्षण में पाया कि यह AI मॉडल गैर-अंग्रेजी प्रश्नों का ठीक तरह से उत्तर नहीं दे पा रहा है. जेमिनी को एप्लीकेशन्स की वाइड रेंज को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ज्यादा एडवांस टास्क के लिए इमेज और टेक्स्ट जैसे विभिन्न प्रकार के डेटा को मर्ज करता है. जून में, गूगल के डीपमाइंड सीईओ डेमिस हसाबिस ने कहा कि जेमिनी ओपनAI के चैटजीपीटी से अधिक सक्षम होगा.
AI प्रोग्राम अल्फ़ागो की टेक्निक का यूज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हसाबिस ने कहा कि इंजीनियर जेमिनी बनाने के लिए AI प्रोग्राम अल्फ़ागो की तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं, जेमिनी द्वारा गूगल के मौजूदा AI और AI-वर्धित प्रोडक्ट्स, जैसे बार्ड, गूगल असिस्टेंट और सर्च में भी सुधार लाने की संभावना है. इस नए AI सिस्टम को पहली बार मई में गूगल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में छेड़ा गया था जब कंपनी ने नए AI प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी.
04:39 PM IST