Google लेकर आ रही है स्मार्ट क्लोथिंग प्रॉडक्ट, इस तारीख को है लॉन्च
Google new product: गूगल ने ऐसे प्रॉडक्ट के लिए एडिडास (Adidas) और इलेक्ट्रॉनिक्स आर्ट (Electronic Arts) से करार किया है.
गूगल नए क्लोथिंग प्रॉडक्ट को अपने Jacquard project के तहत पेश करने की तैयारी कर रही है. (रॉयटर्स)
गूगल नए क्लोथिंग प्रॉडक्ट को अपने Jacquard project के तहत पेश करने की तैयारी कर रही है. (रॉयटर्स)
Google new product: दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) अपने नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने नए प्रॉडक्ट की लॉन्चिंग के लिए होने वाले इवेंट की जानकारी दे दी है. कंपनी का इवेंट 10 मार्च 2020 को होने जा रहा है. गूगल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी शेयर की है. कंपनी 10 मार्च को स्मार्ट क्लोथिंग (Smart Clothing) प्रॉडक्ट लेकर आ रही है. गूगल ने ऐसे प्रॉडक्ट के लिए एडिडास (Adidas) और इलेक्ट्रॉनिक्स आर्ट (Electronic Arts) से करार किया है.
गूगल ने इसकी जानकारी टि्वटर (twitter) पर देते हुए कहा है कि हमारे अलगे बड़े लॉन्च के लिए हमारे साथ बने रहिए. हम एडिडास और इलेक्ट्रॉनिक्स आर्ट के साथ मिलकर 10 मार्च को नए प्रॉडक्ट के साथ आ रहे हैं. हालांकि कंपनी ने प्रॉडक्ट की डिटेल को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फुटबॉल (Football) से जुड़े स्मार्ट क्लोथ पेश किए जा सकते हैं. पिछले साल गूगल ने Yves Saint Laurent Cit-e backpack को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 995 डॉलर रखी गई थी.
Stay tuned to our next big launch! This time, we teamed up with @easportsfifa and @adidasfootball 10th of March. The countdown has begun! #adidasGMR #googleatap #JacquardbyGoogle pic.twitter.com/lIIWiufgf6
— Google ATAP (@GoogleATAP) February 25, 2020
इसके अलावा कंपनी ने Levi’s के साथ मिलकर डेनिम जैकेट भी पेश किया था. अब कंपनी दुनिया की दिग्गज कलोथिंग कंपनी एडिडास के साथ फुटबॉल से जुड़े खास क्लोथिंग को पेश कर सकती है. गूगल नए क्लोथिंग प्रॉडक्ट को अपने Jacquard project के तहत पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने जैकगार्ड प्रोजेक्ट (Jacquard project) को साल 2015 में लॉन्च किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह कंपनी के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेकट्स डिवीजन के तहत शुरू किया गया था. इन क्लोथिंग की कीमत को लेकर अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. गूगल स्मार्ट बैग भी पेश कर सकती है. कंपनी फैबरिक से बने क्लोथिंग कलेक्शन पेश कर सकती है.
03:58 PM IST