Google को जुलाई में भारत से मिलीं रिकॉर्ड 1,37,657 शिकायतें, कंपनी ने लिया ये एक्शन
Google in India: जून में, गूगल (Google) ने यूजर्स की शिकायतों के आधार पर 1,11,493 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया था. गूगल ने एक बयान में कहा कि शिकायतों में अलग-अलग कैटेगरी शामिल हैं.
Google in India: गूगल (Google) को इस साल जुलाई में भारत में नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में रिकॉर्ड 1,37,657 यूजर्स की शिकायतें मिलीं और उसी महीने देश में 6,89,457 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया गया.भारतीय उपयोगकर्ताओं से मिलीं अधिकांश शिकायतें (Indian users complaints to google) कॉपीराइट उल्लंघन (135,341) से संबंधित थीं, जबकि दूसरी कैटेगरी में ट्रेडमार्क, कोर्ट ऑर्डर, ग्राफिक यौन कंटेंट, धोखाधड़ी और दूसरे शामिल थे. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, टेक दिग्गज को इसी अवधि में देश में निर्दिष्ट तंत्र के जरिये अलग-अलग यूजर्स से 37,173 शिकायतें मिलीं, जो थर्ड पार्टी कंटेंट से संबंधित हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे अलग-अलग गूगल प्लेटफॉर्म पर स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती हैं.
1,11,493 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया था
खबर के मुताबिक, जून में, गूगल (Google) ने यूजर्स की शिकायतों के आधार पर 1,11,493 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया था. गूगल ने एक बयान में कहा कि शिकायतों में अलग-अलग कैटेगरी शामिल हैं. कुछ अनुरोधों में बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया जा सकता है, जबकि दूसरे मानहानि जैसे आधार पर कंटेंट के प्रकारों को प्रतिबंधित करने वाले स्थानीय कानूनों के उल्लंघन का दावा करते हैं. कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, हमारे यूजर्स की रिपोर्ट के अलावा, हम ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट से लड़ने में भारी निवेश करते हैं और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं और इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाते हैं.
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
TRENDING NOW
कंपनी ने कहा कि अपनी स्वचालित पहचान प्रक्रियाओं के तहत, उसने देश में 5,51,800 खातों को हटा दिया. गूगल (Google in India) ने कहा कि हम ऑनलाइन नुकसानदायक कंटेंट से लड़ने में भारी निवेश कर रहे हैं और अपने प्लेटफॉर्म से इसका पता लगाने और हटाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें बाल यौन शोषण सामग्री और हिंसक चरमपंथी सामग्री जैसी हानिकारक कंटेंट के प्रसार को रोकने के लिए हमारे कुछ उत्पादों के लिए स्वचालित पहचान प्रक्रियाओं का उपयोग करना शामिल है.
मासिक अनुपालन रिपोर्ट जरूरी
सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 (आईटी नियम) के मुताबिक, गूगल (Google) दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ, भारत में यूजर्स से मिली शिकायतों की डिटेल के साथ मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए जरूरी है. नए आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी.
08:57 PM IST