Google दुनियाभर में लॉन्च करेगी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म, सुंदर पिचई को Google Pay से मिली प्रेरणा
Google Pay: भारत में कंपनी ने गूगल पे की जबरदस्त सफलता से उत्साहित होकर बहुत जल्द डिजिटल पेमेंट का और भी हाईटेक प्रॉडक्ट पूरी दुनिया में लॉन्च करेगी. भारत में दो साल पहले पेमेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली गूगल पे के भारत में पिछले साल सितंबर तक 6.7 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
गूगल पे के भारत में पिछले साल सितंबर तक 6.7 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. (रॉयटर्स)
गूगल पे के भारत में पिछले साल सितंबर तक 6.7 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. (रॉयटर्स)
Google Pay: गूगल पे (Google Pay) की शानदार तरक्की और भारत (India) में इसकी बढ़ती लोकप्रियता को लेकर अल्फाबेट (Alphabet) और गूगल के सीईओ (Google CEO) सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने कहा है कि देश में कंपनी ने गूगल पे की जबरदस्त सफलता से उत्साहित होकर बहुत जल्द डिजिटल पेमेंट का और भी हाईटेक प्रॉडक्ट पूरी दुनिया में लॉन्च करेगी. भारत में दो साल पहले पेमेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली गूगल पे के भारत में पिछले साल सितंबर तक 6.7 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. गूगल पे पर सालाना आधार पर ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट या दुकानदारों से 110 अरब डॉलर का ट्रांजेक्शन किया गया.
वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसमें जबरदस्त ग्रोथ दिखी क्योंकि इस दौरान यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) यानी UPI के इस्तेमाल में तेज बढ़ोतरी हुई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिचई ने बीते सोमवार को गूगल की तरफ से पहली बार यूट्यूब ऐड और गूगल क्लाउड मेंबर्स का खुलासा करने के मौके पर कहा कि हम भारत में पेमेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर गूगल पे को लेकर बीते 18 महीनों काफी उत्सुक थे. इसमें हमने जबरदस्त सफलता हासिल की है और साथ ही हमने कई फीचर्स से बहुत कुछ सीखा है. अब हम वर्ल्ड लेवल पर लाने की कोशिश में हैं.
रोजरपे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे यूपीआई प्लेटफॉर्म से पिछले साल हुए डिजिटल ट्रांजेक्शन में गूगल पे (google pay) की भागीदारी 59 प्रतिशत रही है. इसके बाद फोनपे की भागीदारी 26 प्रतिशत, पेटीएम की 7 प्रतिशत और भीम ऐप की 6 प्रतिशत दर्ज की गई. सुंदर पिचई ने कहा है कि साल 2020 में आ रहे नए अवतार में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. मेरा मानना है कि यह बेहतर एक्पीरियंस कराएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गूगल पे के डायरेक्टर (प्रॉडक्ट मैनेजमेंट) Ambarish Kenghe ने कहा कि भारत में बढ़ती डिजिटल इकोनॉमी का फायदा 6 करोड़ से भी अधिक छोटे कारोबारी नहीं ले पा रहे हैं. गूगल ने एक और ऐप GPay लॉन्च किया है जो बिजनेस के लिए है. इस ऐप पर छोटे और मध्यम साइज के दुकानदार बिना किसी वेरिफिकेशन प्रोसेस के और बिना समय गंवाए डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.
04:55 PM IST