आपके मोबाइल की बैटरी पी रहा है Google का ये ऐप, मोबाइल डेटा भी हो रहा है ज्यादा खर्च
क्या आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी खत्म हो रही है? अगर हां तो इसके लिए Google का एक ऐप Google News जिम्मेदार हो सकता है.
गूगल का यह ऐप चूस रहा है बैटरी और डेटा
गूगल का यह ऐप चूस रहा है बैटरी और डेटा
सैन फ्रांसिस्को : क्या आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी खत्म हो रही है? अगर हां तो इसके लिए Google का एक ऐप Google News जिम्मेदार हो सकता है. The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल न्यूज ऐप में एक बग है जिसकी वजह से यह कुछ एंड्रॉयड यूजर्स की बैटरी जल्द खत्म कर रहा है. ऐसा लगता है कि गूगल को भी इसकी जानकारी है क्योंकि कूछ यूजर्स इस समस्या से जून से ही जूझ रहे हैं. रिपोर्ट में गूगल न्यूज हेल्प फोरम के पोस्ट के हवाले से यह बात कही गई है.
गूगल ने वादा किया था कि सितंबर में वह इसका समाधान लेकर आएगी लेकिन अब भी कई गूगल न्यूज ऐप यूजर्स बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या से परेशान हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभावित यूजर्स ज्यादा डेटा खर्च होने से भी परेशान हैं. भले ही इसकी सेटिंग में 'डाउनलोड वाया वाई-फाई' का विकल्प चुना गया हो ले किन यह कुछ मामलों में 24जीबी तक डेटा एक दिन में खर्च कर डालता है. द वर्ज की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में कहा गया है इससे बचने के लिए यूजर्स को या तो यह ऐप डिलीट कर देना चाहिए या फिर बैकग्राउंड डेटा को डिसैबल कर देना चाहिए.
02:37 PM IST