Google New Policy: अब इन Call Recording ऐप्स का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, गूगल ने प्ले स्टोर से किया रिमूव
Google New Policy: 11 मई से गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप मौजूद नहीं होगा. हालांकि इसका असर इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर नहीं होगा. लेकिन चेक करें, कहीं आपके फोन में थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप तो नहीं?
Google New Policy: गूगल अपनी नई पॉलिसी के चलते आज यानी 11 मई से प्ले स्टोर (Google Play Store) से थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप (Call Recording Apps) बैन करने जा रहा है. नई बदलाव आज से लागू हो जाएंगे. इन बदलाव के तहत कंपनी प्लैटफॉर्म पर सभी थर्ड-पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को रिमूव कर देगी. इसका मतलब है कि 11 मई से गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप मौजूद नहीं होगा. हालांकि इसका असर इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर नहीं होगा. क्योंकि कंपनी ने साफ किया है कि OnePlus, Xiaomi और Samsung जैसी कंपनियों की तरफ से मिलने वाले कॉल-रिकॉर्डिंग ऐप्स, जो यूजर्स इंटरफेस का हिस्सा होते हैं उन्हें इस नई पॉलिसी से कोई असर नहीं होगा.
थर्ड-पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स होंगे बैन
गूगल की नई पॉलिसी के अनाउन्समेंट के बाद Truecaller ऐप ने अपने कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने का ऐलान किया था. कंपनी ने बताया कि इन्हें यह कदम Google Developer Program की अपडेटिड पॉलिसी के चलते उठाना पड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Defaulter Dialer ऐप में रिकॉर्डिंग जारी रहेगी
गूगल के डिफॉल्ट डाइलर ऐप में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर जारी रहेगा. जहां बाकी रिकॉर्डर ऐप्स सामने वाले यूजर को बिना बताए कॉल रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं, गूगल के ऐप में मौजूद रिकॉर्डिंग फीचर को इस्तेमाल करने पर कॉल पर मौजूद दोनों लोगों को यह आवाज सुनाई देती है— This call is now being recorded (यह कॉल अब रिकॉर्ड हो रही है). इसी तरह अगर आपके फोन में मौजूद डिफॉल्ट डायलर ऐप भी कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देता है तो यह फीचर पहले की तरह ही काम करता रहेगा.
पहले से मौजूद थर्ड-पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स काम करेंगे?
गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी उन ऐप्स को टारगेट करती है जो ऐंड्रॉइड ऐक्सेसिबिलिटी APIs को नॉन-ऐक्सेसिबिलिटी कारणों से इस्तेमाल करते हैं. नई पॉलिसी के मुताबिक, गूगल ऐक्सेसिबिलिटी APIs की मदद से कोई भी थर्ड-पार्टी ऐप कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा. इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में कोई थर्ड-पार्टी ऐप पहले से इंस्टॉल है तो यह काम करना बंद कर देगा. यही हाल किसी थर्ड-पार्टी स्टोर से डाउनलोड होने वाले कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स का भी होगा.
02:09 PM IST