बड़े काम का है Google Car Crash Detection फीचर, इमरजेंसी में ऐसे देता है साथ- जानिए सबकुछ
Google Car Crash Detection Feature: गूगल का ये एक ऐसा फीचर है, जिससे आपकी लाइफ सेव हो सकती है. इसे कंपनी ने खास Pixel फोन्स के लिए रोलआउट किया है. क्या है ये आइए जानते हैं.
Google Car Crash Detection Feature: Google ने कार क्रैश डिटेक्शन फीचर लॉन्च कर दिया है. इस फीचर की मदद से कार क्रैश होने पर आप मुसीबत से बाहर निकल सकेंगे. फीचर एक्टिव होते ही गूगल पिक्सल फोन वाइब्रेट करेगा और अलार्म साउंड जनरेट करेगा. गूगल का ये एक ऐसा फीचर है, जिससे आपकी लाइफ सेव हो सकती है. इसे कंपनी ने खास Pixel फोन्स के लिए रोलआउट किया है. क्या है ये आइए जानते हैं.
Google कार क्रैश डिटेक्शन फीचर
ये कार क्रैश फीचर मुसीबत के समय में आपकी मदद करता है. फीचर एक्टिव होते ही गूगल पिक्सल फोन वाइब्रेट करेगा और अलार्म साउंड जनरेट करेगा. इसके साथ ही ऑटोमेटिक इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल होगी. इन केस अगर आपकी कार क्रैश हो जाती है. तो आपका Pixel फोन ऑटोमेटिकली लोकल इमरजेंसी सर्विस डायल कर देगा. वो नंबर है- 112
कॉल डायल होने के बाद आपको फोन में “I’m Okay” का ऑप्शन नजर आएगा. अगर false detection है, तो आपको 60 सैकेंड मिलेंगे इमरजेंसी डायल को स्टॉप करने के लिए. वहीं “I’m okay” पर टैप करने पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे - “No crash”, “Minor crash”, और “Call 112”. ये पर्सनल सेफ्टी फीचर Pixel Phones में प्री-इंस्टॉल्ड हैं. India में ये सेफ्टी फीचर केवल वो यूजर्स यूज कर पाएंगे. जिनके पास Pixel 4a, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel 8 और Pixel 8 Pro है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप ऐसी सिचुएशन में है कि आप बोल नहीं सकते हैं. तो आप Emergency Dial के बाद Medical, fire, और police की मदद के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
क्या है खासियत?
फीचर एक्टिव होने पर अलार्म साउंड मिलेगी
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल करेगा फीचर
ऑटोमेटिकली लोकल इमरजेंसी नंबर- 112 डायल कर देगा
I’m okay पर टैप करने पर मिलेंगे 3 ऑप्शन
No crash,Minor crash, और Call 112
Pixel फोन में प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा फीचर
कैसे काम करता है Google का ये नया फीचर
11:58 PM IST