Google Doodle: गूगल मना रहा है लोकसभा चुनाव का जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश- आपने देखा क्या?
Google Doodle: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो रहा है. इस मौके पर Google सभी को इस दिन वोटिंग का संकेत देकर एक बढ़िया सा डूडल बनाया है, जिसे उसके होमपेज पर देखा जा सकता है.
Google Doodle: गूगल जब भी कोई बड़ा इवेंट होता है या त्योहार तो वो डूडल बनाता है और लोगों के साथ उसे सेलिब्रेट करता है. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले फेज में आज वोटिंग का दिन है. इसी के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो रहा है. इस मौके पर Google सभी को इस दिन वोटिंग का संकेत देकर एक बढ़िया सा डूडल बनाया है, जिसे उसके होमपेज पर देखा जा सकता है.
Google का नया Doodle
अगर आप देखें तो डूडल में Google के दूसरे 'O' में एक फिंगर नजर आ रही है, जिसमें स्याही का निशान दिखाया गया है. इसी तरह जब भी कोई वोट देता है तो ऊंगली में निशान दिखता है. यह डूडल 19 अप्रैल यानी की आज पूरे दिन भारतीय उपयोगकर्ताओं के Google होमपेज पर दिखाई देगा. गूगल ने अपने होम पेज पर ऐसा डूडल बनाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर जश्न मनाया है.
गूगल देता है संकेत
बता दें, गूगल समय-समय पर दुनिया में हो रही घटनाओं से संबंधित बातों पर अपने डूडल को चेंज करता रहता है. अलग-अलग अवसरों पर लोग गूगल के इस बदले हुए डूडल को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. गूगल के होम पेज पर आप इस बदले हुए डूडल को देख सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गूगल ने ऑफिशियली डूडल पेज पर डूडल के डिजाइनर का नाम नहीं बताया है. हालांकि, इस पर क्लिक करने पर उपयोगकर्ताओं को भारत में चुनावों पर नवीनतम अपडेट से संबंधित खोज परिणामों के लिए निर्देशित किया जाता है. Google डूडल अलग-अलग कलाकारों द्वारा बनाए जाते हैं, जिनमें Google की आंतरिक टीम और अतिथि कलाकार दोनों शामिल हैं.
12:04 PM IST