Google MusicLM: आप लिख कर दीजिए, गाना बना देगा गूगल का नया टूल, म्यूजिक मेकर के लिए हो सकता है फायदेमंद
Google New Tool MusicLM: गूगल MusicLM एक टेक्स्ट-टू-म्यूजिक जेनरेशन सिस्टम है और म्यूजिक मेकर के लिए काफी काम का साबित हो सकता है. इस टूल के जरिए 24Hz तक की आवाज पैदा की जा सकती है.
Google New Tool MusicLM: गूगल ने मचअवेटेड और इंटरेस्टिंग टूल MusicLM को पेश कर दिया है. ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है. नया टूल सभी के लिए मददगार साबित हो सकता है, खासकर की म्यूजिक क्रिएटर्स के लिए. इस टूल की मदद से टेक्स्ट को म्यूजिक में बदला जा सकता है. इस टूल को कंपनी ने जनवरी की शुरुआत में अनाउंस किया था, जिसे अब उपलब्ध करा दिया है. Text-to-music AI टूल के लिए AI Test Kitchen App होना चाहिए, तो वेब, एंड्रयड और iOS पर उपलब्ध है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया टूल.
Google MusicLM क्या है
गूगल का नया टूल AI पर बेस्ड ChatGPT और DAL-E की तरह काम करता है. गूगल पर ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, गूगल MusicLM एक टेक्स्ट-टू-म्यूजिक जेनरेशन सिस्टम है और म्यूजिक मेकर के लिए काफी काम का साबित हो सकता है. इस टूल के जरिए 24Hz तक की आवाज पैदा की जा सकती है और कई मिनटों तक संगत की जा सकती है.
बेहतर होगी ऑडियो क्वालिटी
कंपनी ने AI Tool की तरफ से बनाए गए सॉन्ग को बेहतरीन और ऑडियो क्वालिटी के लिए भी बेहतर होने का दावा किया है. हालांकि कंपनी ने इसे अभी तक आम जनता के लिए जारी नहीं किया है, लेकिन इसे आने में थोड़ा समय लग सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे काम करेगा MusicLM
गूगल ने बुधवार को ब्लॉग पोस्ट लिखा और कहा कि अब आप AI Test Kitchen में साइन अप कर सकते हैं. साइनअप आप वेब, एंड्रयड और iOS तीनों पर कर सकते हैं. प्रॉम्ट में आप एक बार टाइप करके देखिए डिनर पार्टी के लिए Ace Soulful Jazz. और फिर MusicLM आपको सॉन्ग्स क्रिएट करके देगा. आप दोनों गानों को सुन सकते हैं, जिसे पसंद आने पर बाद में ट्रॉफी दे सकते हें. इससे मॉडल इम्प्रूव हो सकता है.
बड़ा ही दिलचस्प है Perfect Gameface
टेक जायंट ने कहा कि वो बड़े म्यूजिशियंस Dan Deacon (अमेरिकन कम्पोजर और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिशियंस) के साथ काम कर रहे हैं और वर्कशॉप्स होस्ट कर रहे हैं. ताकि वो देख सके की ये नई टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है. इसके अलावा गूगल ने हैंड्स-फ्री गेमिंग माउस 'Perfect Gameface' को इंट्रोड्यूस किया है. इसकी मदद से यूजर्स कंप्यूटर के Cursor को अपने हेड मूवमेंट और फेशियल जेस्टर से मूव कर पाएंगे.
माउस छूने की नहीं पड़ेगी जरूरत
कंप्यूटर में क्लिक करने के लिए आपको अपनी Eyebrows को उठाना होगा और कर्सर को हिलाने के लिए माउथ को ओपन करना होगा. नई तकनीक गेम खेलने में आपकी मदद करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:48 PM IST