GPay पर मिलेगा 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन, पांच लाख रुपए तक बढ़ाई पर्सनल लोन की लिमिट
Google India Event: गूगल ने अपने सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं की है. इन घोषणाओं के तहत यदि आपके घर में सोना रखा है तो आप GPay से 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं.
Google India Event: दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भारत के लिए अपना सालाना इवेंट 'गूगल फॉर इंडिया' इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं की है. आपके घर में यदि सोना रखा है तो गूगल पे पर आप 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं. इसके साथ ही पर्सनल लोन की लिमिट को भी बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है. वहीं, गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जेमिनी को भारत के मुताबिक अपडेट किया है. जेमिनी अब हिंदी समेत आठ भारतीय भाषाओं में काम करेगा.
Google India Event: गोल्ड-बैक्ड सिक्योर्ड लोन, पांच लाख रुपए तक पर्सनल लोन की लिमिट
गूगल पे अब मुथूट फाइनेंस के साथ मिलकर गोल्ड-बैक्ड सिक्योर्ड लोन भी देगा.हालांकि, लोन की प्रक्रिया क्या होगी और यह कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी गूगल ने अभी साझा नहीं की है. वहीं, गूगल पे के जरिए मिलने वाले पर्सनल लोन की लिमिट को भी बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा गूगल पे द्वारा UPI सर्किल फीचर लॉन्च किया गया है. इस फीचर के तहत, UPI सर्किल के जरिए भुगतान करने वाला यूजर अपने UPI अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति को जरूरी सीमा के साथ लेनदेन की अनुमति दे सकता है
Google India Event: इन आठ भारतीय भाषाओं में जवाब देगा Gemini
गूगल फॉर इंडिया इवेंट में घोषणा के मुताबिक जेमिनी हिंदी के अलावा- बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल, और उर्दू - में भी उपलब्ध होगा. गूगल सर्च का एआई ओवरव्यू भी अब हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, तेलुगु और तमिल में भी मिलेगा. गूगल लेंस में अब वीडियो से सर्च करने की सुविधा होगी, और गूगल मैप्स में एआई की मदद से जगहों का सार, मौसम की जानकारी, और "थीम वाले बर्थडे केक" या "अनोखे पिकनिक स्पॉट" जैसी चीज़ों को खोजने की सुविधा होगी.
Google India Event: नए AI प्रोडक्ट्स से उठाया पर्दा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गूगल मर्चेंट सेंटर में नए एआई उपकरण, जैसे इमेज-टू-वीडियो एनिमेशन, व्यवसायों को अपने प्रोडक्ट्स को और आकर्षक तरीके से दिखाने में मदद करेंगे. अगले साल से, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) आईडी कार्ड गूगल वॉलेट पर उपलब्ध होंगे. गूगल प्ले प्रोटेक्ट में धोखाधड़ी से सुरक्षा के लिए नए फीचर की टेस्टिंग की जाएगी. 2025 में भारत में एक नया गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (GSEC) लॉन्च किया जाएगा.
06:18 PM IST