Google ने दी अपने यूजर्स को चेतावनी, क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो फटाफट कर लें ये काम, वरना हैक हो जाएगा जरूरी डेटा
Google Chrome Security Update: गूगल ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि किसी संभावित फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस में तुरंत एक सिक्योरिटी अपडेट इंस्टाल कर लेना चाहिए.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Google Chrome Security Update: अगर आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक नई गाइडलाइंस जारी की जिसमें कहा गया है कि क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने डिवाइस में तुरंत एक सिक्योरिटी अपडेट इंस्टाल कर लेना चाहिए. इसके जरिए वह खुद को हैकर्स द्वारा भेजे गए एक गंभीर बग से बचा सकते हैं. Google ने कहा कि वह एक गुमनाम सिक्योरिटी रिसर्चर द्वारा की गई रिपोर्ट में 'CVE-2022-3075' के उल्लेख से अवगत है, जिससे यूजर्स को डेटा का खतरा हो सकता है.
इन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी हुआ अपडेट
Google ने बताया कि उसने Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी पैच को जारी किया है, जो आने वाले दिनों में रोल आउट हो जाएगा. गूगल ने एक सिक्योरिटी अपडेट में कहा कि बग डीटेल्स और लिंक तक के एक्सेस को तब तक प्रतिबंधित रखा जा सकता है, जब तक कि अधिकांश यूजर्स नए फिक्स के साथ अपडेट नहीं हो जाते हैं.
इस साल का छठा अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके साथ ही गूगल ने बताया कि अगर किसी थर्ड पार्टी के लाइब्रेरी में बग मौजूद है, जिस पर अन्य प्रोजेक्ट सामान रूप से निर्भर है, लेकिन अभी तक अपडेट नहीं हुई है, तो भी हम इस प्रतिबंध को बनाए रखेंगे. बता दें कि गूगल क्रोम का यह इस साल का छठा zero-day vulnerability है.
गूगल ने कस्टमर्स को कहा कि लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट को एक्टिवेट करने के लिए क्रोम यूजर्स को अपने ब्राउजर को फिर से लॉन्च करने की आवश्यकता है.
30 अगस्त का जारी हुआ था लेटेस्ट वर्जन
गौरतलब है कि गूगल क्रोम का यह लेटेस्ट अपडेट Google द्वारा 30 अगस्त को क्रोम वर्जन 105 जारी करने के कुछ ही दिनों बाद आया है.
Google ने कहा, "हम उन सभी सुरक्षा शोधकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने विकास चक्र के दौरान सुरक्षा बग को स्थिर चैनल तक पहुंचने से रोकने के लिए हमारे साथ काम किया."
08:54 PM IST