Google करेगी शुल्क वसूली, एंड्रॉयड निर्माताओं को 40 डॉलर प्रति डिवाइस शुल्क गूगल को देना होगा, जानें क्यों
ऐप का गूगल मोबाइल सर्विसेस सुइट इस्तेमाल करने के लिए प्रति डिवाइस गोपनीयता शुल्क नियत किया गया है.
एंड्रॉयड निर्माताओं को अब यूरोप में गूगल को प्रति डिवाइस 40 डॉलर के शुल्क का भुगतान करना होगा, ताकि वे गूगल प्ले स्टोर और अन्य मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकें. द वर्ज में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप का गूगल मोबाइल सर्विसेस सुइट इस्तेमाल करने के लिए प्रति डिवाइस 40 डॉलर तक के गोपनीयता शुल्क को नियत किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है, "नया शुल्क देश और डिवाइस के टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इसे 1 फरवरी, 2019 या इसके बाद से सक्रिय होने वाले डिवाइस पर लागू किया जाएगा." बयान में आगे कहा गया है, "इस मामले की जानकारी रखनेवाले एक सूत्र ने बताया कि गूगल इसके अलावा कंपनियों से उनके डिवाइस में क्रोम और गूगल सर्च इंस्टॉल करने का अलग से लाइसेंसिंग शुल्क वसूलेगी."
प्रौद्योगिकी दिग्गज ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इस हफ्ते की शुरुआत में गूगल ने कहा कि वह मोबाइल डिवाइस निर्माताओं के साथ संगतता समझौतों का उन्नयन कर रही है और उनसे यूरोप में इस्तेमाल करने में गूगल प्ले और अन्य एंड्रॉयड ऐप के लिए शुल्क वसूला जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:44 PM IST