Whatsapp New Update: अब फोटो से टेक्स्ट कॉपी करना होगा आसान, इस तरह काम करेगा ये फीचर
Whatsapp Text Detection System feature: वॉट्सऐप जल्द ही टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर को रोल आउट करने जा रहा है. टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर के तहत अब इमेज से ही टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं. जानिए क्या है ये नया फीचर.
Whatsapp new feature text detection update : वॉट्सऐप यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार खुद को अपग्रेड कर रहा है. वॉट्सऐप ios के यूजर्स के लिए टेक्स्ट डिटेक्शन (Text Detection System) अपडेट रोल आउट कर रहा है. वॉट्सऐप के नए फीचर में अब आप इमेज में लिखे गए शब्द को भी कॉपी कर सकेंगे. फिलहाल इसे ios 23.5.77 के लिए अपडेट कर रहा है. यही नहीं, अब आप अपने वॉट्सऐप स्टेट्स पर ऑडियो नोट भी जल्द शेयर करेंगे.
वॉट्सऐप पर ऐसे काम करेगा टेक्स्ट डिटेक्शन सिस्टम
वॉट्सऐप के इस नए फीचर में जब भी कोई यूजर टेक्स्ट वाली इमेज को खोलेगा तो उसमें एक नया बटन दिखाई देगा. ये बटन आपको इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने की अनुमति देगा. प्राइवेसी को ध्यान में रखकर ये फीचर उन इमेज के लिए नहीं होगा जो 'view once' ऑप्शन के साथ भेजी गई है. गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने आईओएस पर एक स्टिकर मेल टूल रिलीज किया था. इसके जरिए यूजर्स को इमेज को स्टिकर बनाकर भेज सकते हैं.
वॉइस नोट को बना सकेंगे वॉट्सऐप स्टेट्स
वॉट्सऐप ने टेक्स्ट इमेज फीचर के अलावा वॉइस नोट को वॉट्सऐप स्टेट्स में लगाने का फीचर भी रोल आउट किया है. ये फीचर iOs 23.5.77 वर्जन में दिया गया है. इस फीचर के तहत अब यूजर्स वॉइस नोट को रिकॉर्ड करने के बाद स्टेट्स में शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईफोन के ऐप स्टोर में जाकर वॉट्सऐप का नया वर्जन डाउनलोड करना होगा. आपको बता दें कि आप केवल 30 सेकंड के ही वॉइस नोट शेयर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे स्टेट्स में शेयर कर सकेंगे वॉइस नोट
वॉट्सऐप स्टेट्स पर वॉइस नोट शेयर करने के लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप के स्टेट्स टैब पर जाएं. स्क्रीन के राइट साइड पैंसिल आइकन पर क्लिक करें . यहां पर आपको माइक्रोफोन आइकन नजर आएगा. आइकन को दबाएं रखें और वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करना शुरू करें. 30 सेकंड का मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद आइकन छोड़ दें. मैसेज को सुन लें यदि ठीक लगा तो वॉट्सऐप स्टेट्स पर सेंड आइकन पर क्लिक करें.
04:04 PM IST