किफायती दाम में IPL देखने में स्टेडियम वाली फील देगा JioDive VR Headset, ऐसे करें इस्तेमाल
How to use JioDive VR Headset: IPL 2023 खत्म हो जाए, उससे पहले ही आप JioDive VR Headset के जरिए वर्चुअली स्टेडियम वाला फील ले सकते हैं. जानिए कैसे करें इस डिवाइस को इस्तेमाल.
How to use JioDive VR Headset: Jio ने अपना किफायती दाम वाला JioDive VR Headset लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला रियालिटी हेडसेट है. इस हेडसेट के जरिए यूजर्स 360 डिग्री एंगल पर IPL मैच देख सकते हैं. मैच को 360 डिग्री एंगल से देखने का मतलब घर बैठे वर्चुअली स्टेडियम वाली फील लेना है. खास बात ये है कि ये यूजर्स के बजट के अंदर आता है, जिसे वो आसानी से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे महज 1299 रुपए में पेश किया है. अब जानते हैं आप इस हेडसेट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
IPL 2023 खत्म हो जाए, उससे पहले ही आप JioDive VR Headset के जरिए वर्चुअली स्टेडियम वाला फील ले सकते हैं. इस डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या JioMart से खरीद सकते हैं. अगर आपने ऑर्डर प्लेस कर दिया है, तो यहां जान लीजिए JioDive VR Headset पर कैसे देखें आईपीएल मैच लाइव.
JioDive VR Headset को कैसे करें यूज? (How to use JioDive VR Headset)
- सबसे पहले बॉक्स पर मौजूद QR code को स्कैन करके JioImmerse App इंस्टॉल करें.
- अब पूछे गए सवालों के जवाब फिल करके ऐप में लॉग-इन करें.
- अब आपको JioDive पर टैप करना है.
- अगली विंडो पर आपको ‘Watch on JioDive’ चुनना है.
- अब आपको JioDive का कवर निकालकर वहां अपना फोन प्लेस करना है. ध्यान रहे इस डिवाइस में आप 4.7 से लेकर 6.7 इंच के डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लगा सकते हैं.
- डिवाइस में फोन कनेक्ट होने के बाद हेडसेट के स्टैप्स एडजस्ट करते हुए डिवाइस को अपन सिर पर कंफर्टेबली बांध लें.
हेडसेट के इस्तेमाल के लिए Jio कनेक्शन है जरूरी
यह डिवाइस इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि JioImmerse app का एक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास Jio 4G, Jio 5G या Jio Fiber कनेक्शन का होना जरूरी है. साथ ही स्मार्टफोन में कम से कम Android 9 और iOS 15 का होना जरूरी है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करता है. जैसे कि हमने बताया यह डिवाइस कंपनी ने सिर्फ 1,299 रुपए में लॉन्च किया है, जिसे आप ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस के जरिए कॉन्टेंट को 360 डिग्री एंगल पर देखा जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST