मात्र ₹1,499 में आती हैं ये तगड़ी स्मार्टवॉच, 70% डिस्काउंट के साथ मिलेगी 15 दिनों की बैटरी लाइफ समेत ये धांसू फीचर्स
Smartwatch Discount: अगर आप 2 हजार रुपए से कम की कीमत में और पॉवरफुल स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. फ्लिपकार्ट इस पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है.
Smartwatch Discount: आज के जमाने में हर कोई चाहता है कि उसके हाथों में एक स्मार्टवॉच हो, जो कई ट्रेंडिंग फीचर्स से लैस हो. अगर आप 2 हजार रुपए से कम की कीमत में और पॉवरफुल स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. आज हम आपके लिए लिस्ट में बजट के अंदर आने वाली स्मार्टवॉच लेकर आए हैं, जिसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. ई-कॉमर्स साइट Flipkart इन स्मार्टवॉच पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है.
Fire-Boltt Hurricane Smartwatch
Fire-Boltt Hurricane Smartwatch की कीमत 8,999 रुपए है, लेकिन इस पर आपको 77% तक की डिस्काउंट मिल रहा है. यानी इसे आप छूट के बाद 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर आपके पास फ्लिपकार्ट का एक्सिस बैंक कार्ड है, तो आपको उससे पेमेंट करने पर 5% तक का कैशबैक मिलेगा. स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें आपको 1.3 इंच की कलर HD फुल टच डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है. बैटरी के लिए इसमें दी गई बैटरी 7 दिनों तक चलती है और 15 दिनों तक स्टेंडबाय पर रह सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Noise ColorFit Qube Spo2
Noise ColorFit Qube Spo2 का ओरिजिनल प्राइज 4,999 रुपए है, लेकिन इसे आप 70% डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर की बात करें, तो आप इसपर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक पर ले सकते हैं. स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 35.56mm की TFT डिस्प्ले है. बैटरी की बात करें तो इसमें 15 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है.
boAt Storm 1.3
boAt Storm 1.3 की ओरिजिनल कीमत 5,990 रुपए है. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टवॉच पर 66% तक की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,999 रुपए बैठती है. वहीं अगर आप इसे बैंक ऑफर पर खरीदेंगे, तो आपके पास इसके लिए Flipkart Axis Bank Card होना चाहिए, जिससे पेमेंट करने पर आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा. इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इसमें Spo2, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और मैंस्ट्रुअल ट्रैकर दिया गया है. इसमें दी गई बैटरी एक बार चार्ज होकर 10 दिनों तक चलती है.
Gizmore GizFit BLAZE BT Calling Smartwatch
Gizmore GizFit BLAZE BT Calling स्मार्टवॉच की कीमत 5,499 रुपए है. फ्लिपकार्ट से इसे आप 69% डिस्काउंट के बाद 1,699 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपके पास फ्लिपकार्ट का एक्सिस बैंक कार्ड है, तो इस पर आप 5% तक का कैशबैक पा सकते हैं. इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें, इसमें आपको 1.69 इंच की आईपीएस कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है. इस वॉच को एक बार चार्ज करके 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
05:22 PM IST