Samsung Galaxy Unpacked 2023: 16GB रैम और 11200mAh बैटरी के साथ Galaxy Tab S9 हुआ लॉन्च, देखिए क्या हैं खास फीचर्स
Samsung Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लेटेस्ट टैब Galaxy Tab S9 सीरीज लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग लवर्स के लिए गुड न्यूज है. साउथ कोरिया के सियोल में चल रहे सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung ने अपना लेटेस्ट टैब Galaxy S9 सीरीज लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने इसे तीन वेरिएंट Samsung Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra में पेश किया है. Galaxy Tab S9 के तीनों मॉडलों में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले Galaxy के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 की पावर के साथ शानदार विजुअल और एंटरटेनमेंट एक्सपीरिएंस सुनिश्चित करता है.
Samsung Galaxy Tab S9 में पहली बार S सीरीज टैब IP68 की रेटिंग के साथ आता है और इसमें आपको S Pen भी मिलता है, जो कि इनडोर और आउटडोर आपकी इमेजिनेशन को पंख देता है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख टीएम रोह ने कहा कि अभी मार्केट में Galaxy Tab S9 जैसा कोई डिवाइस नहीं है. यह अपनी तरह का पहला डिवाइस है, जो यूजर्स को एक अनोखा एक्सपीरिएंस देता है और प्रीमियम डिजाइन टैबलेट में सबसे ज्यादा पसंद करत हैं.
Meet the new #GalaxyTabS9 Series in two nature-inspired colors and with a unified design that's instantly recognizable. #SamsungUnpacked
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 26, 2023
Learn more: https://t.co/dCQtxMsIHj pic.twitter.com/ufCTjKo0Ng
Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज के फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Galaxy Tab S9
सैमसंग गैलेक्सी Tab S9 में यूजर्स को 11 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले स्क्रीन, Androis 13.0 ओएस वर्जन के साथ मिलता है, जिसमें उन्हें 165.8*254.3*5.9mm Dimensions मिलते हैं. इसमें आपको 13MP AF रियर और 12MP Ultra Wide`फ्रंट कैमरा है. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो, यूजर्स को 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. Galaxy Tab S9 यूजर्स के लिए 8,400mAh की बैटरी के साथ आती है.
Galaxy Tab S9+
सैमसंग गैलेक्सी Tab S9+ में यूजर्स को 12.4 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले स्क्रीन, Androis 13.0 ओएस वर्जन के साथ मिलता है, जिसमें उन्हें 185.4*285.4*5.7mm Dimensions मिलते हैं. इसमें आपको 13MP AF+ 8MP Ultra Wide रियर और 12MP Ultra Wide`फ्रंट कैमरा है. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो, यूजर्स को 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. Galaxy Tab S9 यूजर्स के लिए 10,090mAh की बैटरी के साथ आती है.
Galaxy Tab S9 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी Tab S9 में यूजर्स को 14.6 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले स्क्रीन, Androis 13.0 ओएस वर्जन के साथ मिलता है, जिसमें उन्हें 208.6*326.4*5.5mm Dimensions मिलते हैं. इसमें आपको 13MP AF + 12MP Ultra Wide रियर और 12MP + 12MP Ultra Wide`फ्रंट कैमरा है. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो, यूजर्स को 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. Galaxy Tab S9 यूजर्स के लिए 11,200mAh की बैटरी के साथ आती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:35 PM IST