अब Phone-Earbuds ही नहीं...Transparent लुक में Smartwatch भी ला रहा है Nothing
Nothing Phone (2) Smartwatches in India: स्मार्टफोन कंपनी Nothing जल्द ही स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है. सीईओ कार्ल पेई के ट्वीट के बाद कयास लगाया जा रहे हैं. जानिए क्या कहा कार्ल पेई ने.
Nothing Phone (2) Smartwatches in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nothing के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच कंपनी जल्द ही बाजार में स्मार्टवॉच भी ला सकती है. कंपनी जल्द ही अपने ग्राहक को सरप्राइज दे सकती है. कंपनी के सीईओ Carl Pei ने ट्वीट के जरिए स्मार्टवॉच पर हिंट दिया है. सीईओ ने ट्वीट कर बताया है कि वह इस नई कैटेगरी के बारे में फिलहाल सीख रहे हैं. गौरतलब है कि Nothing Phone 2 को 22 जून 2023 के शाम 8.30 बजे लॉन्च किया जाएगा.
Nothing Phone (2) Smartwatches in India: सीईओ ने किया ये ट्विट
Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने ट्वीट कर लिखा, 'सैमसंग गैलेक्सी वॉच5 प्रो रविवार को मिली. इसके जरिए स्मार्टवॉच के बारे में जानना चाहता हूं लेकिन, मुझे नहीं पता कि कैसे इसका इस्तेमाल किया जाए. व्यर्थ महसूस कर रहा हूं? आप स्मार्टफोन किस काम के लिए इस्तेमाल करते हैं.' रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन स्थित ये स्टार्टअप इस स्मार्टवॉच पर तेजी से काम कर रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टवॉच को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की तरफ से सर्टिफिकेशन मिल गया है.'
Got the Samsung Galaxy Watch5 Pro on Sunday to learn about smart watches, but I don't know what to use it for... Feels kind of useless? What do you use smart watches for?
— Carl Pei (@getpeid) February 22, 2023
Nothing Phone (2) Smartwatches in India: फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं Nothing 2 फोन
Nothing 2 फोन स्मार्टफोन रात 8.30 बजे लॉन्च होगा. लॉन्च होने के बाद ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले होगी. इसमें 120 hz के रिफ्रेट रेट को सपोर्ट करेगी. इसमें स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन SOC और 4700 maH की बैटरी होगी. फोन में ड्यूल कैमरा सेट होगा. इसके अलावा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. वहीं, कंपनी ने फोन के चार्जिंग केबल के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि सेमी-ट्रांसपेरेंट केबल होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि सर्टिफिकेशन का मतलब ये नहीं कि प्रोडक्ट लॉन्च ही होगा. इसके अलावा नथिंग एक फिटनेस ट्रैकर भी जारी कर सकती है. इसकी काफी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में नथिंग कंपनी के फैंस को आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना चाहिए.'
04:10 PM IST