Google Chromebook: क्लाउड गेमिंग के लिए गूगल ने लॉन्च किए दुनिया के पहले तीन लैपटॉप, यहां देखिए दमदार लुक्स और फीचर्स
Google Chromebook for Cloud Gaming: क्लाउड गेमिंग के लिए Google ने तीन नए लैपटॉप लॉन्च किया है. यह अपनी तरह के दुनिया के पहले क्रोमबुक होंगे.
Google Chromebook for Cloud Gaming: टेक कंपनी गूगल ने क्लाउड गेमिंग के लिए अपनी तरह के पहले तीन नए लैपटॉप पेश किया है. गूगल ने Acer, ASUS और Lenovo के साथ मिलकर इन क्रोमबुक को पेश किया है. गूगल के इन नए Chromebook में यूजर्स को गेमिंग हार्डवेयर फीचर्स, क्लाउड के माध्यम से कटिंग एज ग्राफिक्स के साथ लेटेस्ट गेमिंग का मजा ले सकते हैं. Google के इन लेटेस्ट Chromebook में बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर भी आते हैं.
गूगल (Google) ने कहा कि Chromebook हमेशा से फास्ट, सिक्योर और ईजी टू यूज डिवाइस के रूप में जाना जाता है. एक दशक पहले लॉन्च होने के बाद से इसके फीचर्स में लगातार सुधार किया जाता रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के इस्तेमाल के काबिल बनाने के लिए इसके फीचर्स को लगातार बढ़ाया जाता रहा है.
एक ब्लॉगपोस्ट में Google ने कहा कि आज हम अपने पार्टनर्स Acer, ASUS और Lenovo के साथ क्लाउड गेमिंग के लिए बनाए गए दुनिया के पहले लैपटॉप को पेश करने सभी के क्रोमबुक को उपयोगी बनाने के अपने प्रयास को आगे लेकर जा रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन नए लैपटॉप को किया पेश
Google ने अपने जिन लेटेस्ट क्रोमबुक को पेश किया है, उनमें Acer Chromebook 516 GE, ASUS Chromebook Vibe CX55 Flip और Lenovo Ideapad Gaming Chromebook शामिल है. इन लैपटॉप्स में यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है. जिसमें शानदार क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स के लिए 120Hz+ high-resolution स्क्रीन, सेलेक्टेड मॉडल्स में RGB गेमिंग कीबोर्ड, एक्सट्रा स्पीड और एक्साइटमेंट के लिए एंटी-घोस्टिंग कैपेबिलिटीज और WiFi 6 और 6E आता है.
Cloud Gaming Laptops के खास फीचर्स
Google ने कहा कि सभी क्लाउड गेमिंग क्रोमबुक (cloud gaming Chromebooks) का स्वतंत्र रूप से परीक्षण और सत्यापन प्रमुख गेम परफॉर्मेंस मेजरमेंट प्लेटफॉर्म, गेमबेंच (GameBench) द्वारा किया गया है. हमने GeForce Now के उच्चतम प्रदर्शन RTX 3080 टियर टू क्लाउड गेमिंग क्रोमबुक के लिए समर्थन लाने के लिए NVIDIA के साथ मिलकर काम किया है ताकि आप Fortnite, साइबरपंक 2077, Crysis 3 रीमास्टर्ड और अधिक 1600p रिज़ॉल्यूशन और 120 फ्रेम प्रति फ्रेम जैसे शीर्षक स्ट्रीम कर सकें.
06:26 PM IST