Compaq QWatch: Compaq ने रखा पहली बार वियरेबल प्रोडक्ट्स के मार्केट में कदम, लाॅन्च की QWatch सीरीज
Compaq QWatch: कॉम्पैक स्मार्ट-वॉच की क्यूवॉच सीरीज (QWatch Series) में एक्स-ब्रीड (X-Breed ), डायमेंशन (Dimension) और बैलेंस (Balance) तीन सबसे चर्चित मॉडल हैं.
Compaq QWatch
Compaq QWatch
Compaq QWatch: कॉम्पैक (Compaq), जो पहले अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप प्रोडक्ट्स (Desktop and Laptop Products) के लिए जाना जाता था, उसने हाल ही में भारतीय स्मार्ट-वॉच बाजार (Indian Smartwatch market) में QWatch सीरीज लॉन्च की है. कॉम्पैक पहली बार वियरेबल प्रोडक्ट्स (Wearable Products) के बाजार में उतर रहा है. कॉम्पैक स्मार्ट-वॉच की क्यूवॉच सीरीज (QWatch Series) में एक्स-ब्रीड (X-Breed ), डायमेंशन (Dimension) और बैलेंस (Balance) तीन सबसे चर्चित मॉडल हैं.
QWatches के स्पेसिफिकेशन्स
नए कॉम्पैक QWatches के निर्माताओं के अनुसार, वॉचेस में हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले (High-Definition Display), कलर एक्यूरेसी (Colour Accuracy) और बढ़िया कलर सपोर्ट (Colour Support) हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग (BLuetooth Calling), मेटल बॉडी, 100+ वॉच फेस (Watch Face), वायरलेस चार्जिंग ऑप्शंस, वॉयस असिस्टेंस, एसएनएस (SNS) इंस्टेंट मैसेजिंग नोटिफिकेशन, मीडिया कंट्रोल, मोशन जेस्चर (Motion Gesture) के जरिए डिस्प्ले को ऑन करना और ओटीए फर्मवेयर अपग्रेड (OTA Firmware Upgrade), ये सब इन स्मार्टवॉच में शामिल हैं.
QWatch अपने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए 9H-हार्डनेस ग्लास शीट (9H-Hardness Glass Sheet) के साथ आती है जो इसे स्ट्रांग और स्क्रैच-फ्री (Scratch-Free) बनाती हैं.
क्या है वॉच में खास फिटनेस फ्रिक्स के लिए?
फिटनेस फ्रिक्स लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए, QWatch ब्लड-ऑक्सीजन मेज़रमेंट (Blood -Oxygen Measurement), स्टैटिक और डायनैमिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग (Static and Dynamic Heart Rate Monitoring), ब्लड प्रेशर मेज़रमेंट (Blood Pressure Measurement), स्लीप मॉनिटरिंग (Sleep Monitoring), 120+ स्पोर्ट्स मोड (Sports Mode) जैसी हेल्थ-ओरिएंटेड फीचर्स (Health Oriented Features) के साथ आती हैं. यूजर्स स्मार्ट-वॉच और फोन पर अपनी एक्टिविटीज और फिटनेस स्कोर (Fitness Score) को भी ट्रैक कर सकते हैं, जिससे वो स्टेप्स काउंट (Steps Count), डिस्टेंस कवर्ड (Distance Covered) और कैलोरीज (Calories) चेक कर सकते हैं.
कहा से खरीद पाएंगे आप ये वॉच?
TRENDING NOW
कॉम्पैक की ये स्मार्टवॉच एक्सक्लूसिव तौर पर फेमस ई-रिटेल प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध होंगी. अब कीमत की बात करें तो कंपनी ने Compaq QWatch सीरीज की कीमत 2,499 रुपये से शुरू की है. लेकिन, अमेज़न पर इनपे डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST