₹5,000 में Samsung Earbuds खरीदने का मौका, यहां मिल रहा है 64% सस्ता
Samsung Earbuds under 5,000: ये डिस्काउंट Samsung Galaxy Buds 2 पर है. इन ईयरबड्स की USP इनके Active Noise Cancellation, Battery Life जैसे फीचर्स हैं. आइए कितना, कहां से और कैसे सस्ता खरीदें सैमसंग ईयरबड.
Samsung Earbuds under 5,000: अगर आप दमदार फीचर्स से लैस एक अच्छा ईयरबड (Discount on earbuds) खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. 15,000 में आने वाले ईयबड्स को आप मात्र 5,000 रुपए में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट Samsung Galaxy Buds 2 पर है. इन ईयरबड्स की USP इनके Active Noise Cancellation, Battery Life जैसे फीचर्स हैं. आइए जानते हैं कहां से और कैसे खरीदे सस्ता सैमसंग ईयरबड.
इस साइट पर मिल रही है 64% छूट (Samsung Galaxy Buds 2 Price in India)
Samsung Galaxy Buds 2 का मार्केट प्राइस 14,999 रुपए है. लेकिन टाटा एंटरप्राइस की साइट Croma से आप इन ईयरबड्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस पर 64.27% की छूट मिल रही है. 14,999 रुपए वाले इन ईयरबड्स को आप मात्र 4,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
बैंक ऑफर्स भी करें अप्लाई
इसके अलावा कुछ बैंक भी इन ईयरबड्स पर ऑफर दे रहे हैं, जिसके बाद ये और सस्ते हो जाएंगे. अगर आपके पास AU Small Finance Bank का क्रेडिट कार्ड है, तो इस पर आप 5% यानि 1000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं. वहीं अगर आपके पास YES Bank का क्रेडिट कार्ड है तो इस पर 10% यानि पूरा 1000 रुपए की छूट पा सकते हैं. अगर आप इन कार्ड को अप्लाई करते हैं तो इन ईयरबड्स की कीमत घटकर 3999 रुपए हो जाएगी.
Samsung Galaxy Buds 2 Key Features
- Orientation Type: इन ईयर
- Connectivity: ब्लूटूथ, वर्जन 5.2
- Battery Life: 20 घंटे का प्लेटाइम
- Fast Charging: नहीं
- Noise Cancellation: एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन
- USP: स्मूद सिंकिंग, एंबियंट साउंड
- Warranty: 12 महीने की वारंटी
Samsung Galaxy Buds 2 Specifications
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई! इन 11 स्टॉक्स में तुरंत करें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
ये ट्रूली वायरलैस ईयरबड्स हैं, जिसे एंटरटेनमेंट, ट्रेवल और बिगिनर के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसमें 5.2 का ब्लूटूथ वर्जन और IPX7 वॉटर रेसिसटेंस मिलता है. इनका वजन 5 किलोग्राम है. कंपनी का दावा है कि ये 29 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं, जो 61mAh ईयरबड्स और 472mAh केस के साथ आते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:14 PM IST