45% छूट के साथ Galaxy Z Fold3, तो 80% पर ईयरबड्स, Amazon सेल में इन गैजेट्स पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट
Amazon Republic Day Sale: इस सेल में Samsung Galaxy Z Fold3, pTron ईयरबड्स जैसे कई डिवाइसेस पर ऑफर मिल रहा है. आप 45% छूट के साथ स्मार्टफोन, 80% छूट के साथ ईयरबड्स खरीद सकते हैं.
Amazon Republic Day Sale: सेल का इंतजार हर कोई करता है. इन दिनों ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर सेल चल रही है, जिसका आखिरी दिन 20 जनवरी है. ऐसे में आपके पास सेल में मिल रहे डिस्काउंटेड प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का मौका है. इस सेल में Samsung Galaxy Z Fold3, pTron ईयरबड्स जैसे कई डिवाइसेस पर ऑफर मिल रहा है. आप 45% छूट के साथ स्मार्टफोन, 80% छूट के साथ ईयरबड्स और 87% छूट के साथ लैपटॉप खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस पर मिल रहें बैंक ऑफर्स के बारे में.
Samsung Galaxy Z Fold3 पर पाएं 45% छूट
Samsung Galaxy Z Fold3 5G के 12GB RAM, 256GB स्टोरेज वाले फोन को आप 45% छूट के साथ खरीद सकते हैं. इसकी ओरिजनल प्राइस 1,71,999 रुपए है, लेकिन सेल के दौरान ये स्मार्टफोन आपको 94,499 रुपए में मिल रहा है. इसे आप ₹4,537 की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं. साथ ही अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है को 1250 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं 18,050 रुपए के एक्सचेंज ऑफर के साथ आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं.
Boult Audio पर पाएं 76% छूट
सेल के दौरान हाल ही लॉन्च हुआ Z40 TWS Boult Audio ईयरबड मात्र 1198 रुपए में मिल रहा है. इसकी ओरिजनल कीमत 4,999, जिस पर 76% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है, तो इस पर 1000 रुपए की छूट पा सकते हैं. कंपनी दावा करती है कि ये 60 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. ये मेड इन इंडिया ईयरबड है, जिसमें Type-C फास्ट चार्जिंग और 10mm का Bass Driver दिया हुआ है.
HP ChromeBook पर मिल रही है 87% छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
89,999 रुपए वाले HP ChromeBook को आप मात्र 11,499 में खरीद सकते हैं. इस पर 87% तक की छूट मिल रही है. 11.6 इंच वाले HP के इस लैपटॉप पर SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 10% यानी 1250 रुपए की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा इसे NO-Cost EMI पर ₹549 रुपए में खरीद सकते हैं.
मात्र ₹449 में खरीदें Tecno Spark 9
11,499 रुपए वाले Tecno Spark 9 को आप कम कीमत 7,799 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही इसे आप एक्सचेंज ऑफर लगाने के बाद आप इस फोन को 449 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं SBI की तरफ से इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 779.90 रुपए का ऑफ मिल रहा है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें आप 7GB का स्टोरेज एक्सपेंड कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST