स्मार्टफोन Realme 3 पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट, लेकिन छूट केवल आज के लिए
Realme 3 स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल शुरू हो गई है. कंपनी ने Realme 3 की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. हालांकि यह ऑफर केवल 2 अप्रैल यानी आज के लिए ही है.
फ्लिपकार्ट Realme 3 की खरीद पर शानदार ऑफर दे रहा है. 32 जीबी क्षमता वाले रियलमी 3 की कीमत 10,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट इस पर 18 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है.
फ्लिपकार्ट Realme 3 की खरीद पर शानदार ऑफर दे रहा है. 32 जीबी क्षमता वाले रियलमी 3 की कीमत 10,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट इस पर 18 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है.
चीनी फोन निर्माता कंपनी Oppo के सहायक ब्रांड रियलमी के हाल ही में लॉन्च हुए Realme 3 स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल शुरू हो गई है. कंपनी ने Realme 3 की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. हालांकि यह ऑफर केवल 2 अप्रैल यानी आज के लिए ही है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है. रियलमी 3 फोन की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये हैं और इसके टॉप मॉडल के दाम 10,999 रुपये रखे गए हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट इस फोन की खरीद पर शानदार ऑफर दे रहा है. 32 जीबी क्षमता वाले रियलमी 3 की कीमत 10,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट इस पर 18 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. छूट के बाद फोन की कीमत 8,999 रुपये होती है. यानी Realme 3 की खरीद पर सीधे तौर पर 2,000 रुपये का आपको फायदा मिलेगा.
क्या हैं ऑफर्स
18 प्रतिशत के डिस्काउंट के अलावा भी फ्लिपकार्ट Realme 3 पर कई और ऑफर्स दे रहा है. इनमें सबसे शानदार ऑफर एक्सचेंज ऑफर है. Realme 3 के एक्सचेंज ऑफर में आप 8950 रुपये तक की जबरदस्त छूट पा सकते हैं. यानी यह फोन आपको मुफ्त के मोल मिलेगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत तक की अलग से छूट मिलेगी. और अगर आप यह फोन किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो मात्र 299 रुपये की मासिक किस्तों पर इसे खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन सब के अलावा फ्लिपकार्ट ने कुछ शर्तों के साथ Realme 3 स्मार्टफोन के स्पेशल प्राइज भी घोषित किए हैं, जिन पर 2,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
खूबसूरत रंग और शानदार फीचर्स
रियलमी 3 को डाइनैमिक ब्लैक, क्लासिक ब्लैक और रेडियंट ब्लू कलर के साथ लॉन्च किया गया है. यह फोन दो वेरिएंट 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ बाजार में उतारा गया है. 3जीबी रैम+32जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.
Realme 3 में 4230 mAh की दमदार बैटरी है और इसका प्रोसेसर Mediatech Helio P70 है. इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का HD+ रेजोल्यूशन (1570X720 पिक्सल्स) दिया गया है.
ये फोन कलर OS 6 बेस्ड Android Pie पर काम करता है. फोन में 6.2 इंच का HD+ रेजोल्यूशन(1570X720 पिक्सल्स) दिया गया है. इस फोन को दो वेरिएंट 3GB RAM+32GB RAM और 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Realme 3 शानदार कैमरे दिए हुए हैं. रियर में 13MP+2MP का डुअल कैमरा है तो 13 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. रात में फोटोग्राफी के लिए नाइटस्केप सिस्टम भी दिया हुआ है.
12:39 PM IST