Facebook यूजर हैं तो हो जाइए सतर्क, अब आपकी इस चीज पर भी रहेगी खास नजर
द लॉस एंजेलिस टाइम्स की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, एक खास सॉफ्टवेयर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों का विश्लेषण करेगा.
सितंबर में फेसबुक के लगभग 2.9 करोड़ खाते हैक हो गए थे.
सितंबर में फेसबुक के लगभग 2.9 करोड़ खाते हैक हो गए थे.
हाल ही में करोड़ों उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी लीक करने के मामलों में निशाने पर आने के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट facebook एक सॉफ्टवेयर का पेटेंट ले रही है जिससे फेसबुक अपने उपयोगकर्ता से उसके घर, घर के सदस्यों, रुचियों, रिश्तों की प्रकृति और यहां तक कि उपभोक्ता द्वारा उपयोग की जा रही डिवाइस की भी जानकारी ले सकेगा. द लॉस एंजेलिस टाइम्स की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों का विश्लेषण करेगा. संभावना जताई जा रही है कि इस सॉफ्टवेयर का उपयोग विज्ञापनों के लिए किया जा सकता है.
एक ही घर में रहने वालों की होगी जानकारी
पेटेंट एप्लीकेशन के अनुसार, एक उपभोक्ता द्वारा उपयोग की जा रहीं घरेलू वस्तुओं का अनुमान लगाने वाला एक ऑनलाइन सिस्टम उपभोक्ता को बेहतर और लक्षित परिणाम उपभोक्ता तक पहुंचाता है. इसके अनुसार, यह जानने के लिए कि क्या एक ही घर में कौन-कौन लोग रह रहे हैं, सॉफ्टवेयर यह देख सकता है कि तस्वीरों में लोग किस अंतराल में टैग हुए हैं और कैप्शन में उनका नाम लिया गया है.
पिछली हिस्ट्री खंगालेगा फेसबुक
पिछले साल भरे गए पेटेंट आवेदन पत्र के अनुसार, "किसी उपभोक्ता के घर से संबंधित ऐसी जानकारी के बिना, उपभोक्ता को भेजी गई ज्यादातर जानकारी बुरी तरह तैयार की होती है और इसके नजरंदाज होने की संभावना बढ़ जाती है." पेटेंट के आवेदन को हालांकि गुरुवार को सार्वजनिक किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के अनुसार, एक हाउसहोल्ड या परिवार की प्रोफाइल तैयार करने के लिए फेसबुक इसमें पिछली पोस्ट, स्टेटस अपडेट, फ्रेंडशिप्स, मैसेजिंग हिस्ट्री, पिछली टैगिंग हिस्ट्री और वेब ब्राउजिंग हिस्ट्री का भी उपयोग कर सकता है.
फेसबुक है विवादों में
फेसबुक ने लॉस एंजेलिस टाइम्स को बताया कि पेटेंट के लिए आवेदन करने का मतलब यह नहीं कि यह सॉफ्टवेयर बनेगा या इसका उपयोग होगा. सितंबर में फेसबुक के लगभग 2.9 करोड़ खाते हैक हो गए थे. हाल में यह खबर भी आई कि फेसबुक के शेयरधारक चेयरमैन पद से मार्क जुकरबर्ग का इस्तीफा चाहते हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
10:34 AM IST