ऑनलाइन लर्निंग ऐप Unacademy का डेटा हुआ हैक, इतने करोड़ में बिकी यूजर्स की जानकारी
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) को हैक कर लिया गया है.साइबर सिक्योरिटी फर्म Cyble के मुताबिक, फेसबुक (Facebook) की हिस्सेदारी वाली एजुकेशन टेक्नोलॉजी लर्निंग ऐप Unacademy के 20 मिलियन अकाउंट्स का डाटा हैक हो गया है.
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) को हैक कर लिया गया है.
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) को हैक कर लिया गया है.
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) को हैक कर लिया गया है.साइबर सिक्योरिटी फर्म Cyble के मुताबिक, फेसबुक (Facebook) की हिस्सेदारी वाली एजुकेशन टेक्नोलॉजी लर्निंग ऐप Unacademy के 20 मिलियन अकाउंट्स का डाटा हैक हो गया है.हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी न्यूज के मुताबिक 21,909,707 डाटा लीक हुए हैं. जिनकी कीमत 2,000 अमेरिकी डॉलर है. इस डेटा को डार्क वेब (Dark Web) पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है.
Unacademy, India’s Largest Learning Platform Has Been Breached by Professional Hackers https://t.co/DrDMzMTTt6
— Cyble (@AuCyble) May 5, 2020
वेबसाइट से लीक हुआ डेटा में स्टूडेंट्स के यूज़रनेम, पासवर्ड, लास्ट लॉगइन डेट, ई-मेल आईडी, पूरा नाम, अकाउंट स्टेटस और अकाउंट प्रोफाइल जैसी कई ज़रूरी जानकारियां शामिल हैं. कंपनी की मार्केट वैल्यू 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स है. जिन यूजर्स के डेटा लीक हुए हैं उनमें कई दिग्गज कंपनियां जैसे फेसबुक (Facebook) और गूगल (Google) के एम्पलोयी भी शामिल हैं. कंपनी के जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 में इस ई-लर्निंग ऐप के 2 करोड़ यूजर्स के अकाउंट डिटेल्स Dark Web में बेची गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस हैकिंग के चलते कंपनी ने यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही दावा किया है कि सभी स्टूडेंट्स की जानकारी सुरक्षित है. साथ ही कंपनी इस पर पूरी तरह नज़र बनाए हुए है. कंपनी के सीटीओ हेमेश सिंह ने इस घटना पर सफाई देते हुए बताया है कि वे डेटा को एंक्रिप्टेड रखने के लिए PBKDF2 एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं. जिसके इस्तेमाल से यूजर्स का डेटा चुराना आसान नहीं हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए अनएकेडमी ओटीपी लॉगिन (OTP Login) सिस्टम का इस्तेमाल करती है.
ज़ी बिज़नेस 'LIVE TV यहां देखें
दरसअल, देश में लगे लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर Exams की तैयारी कर रहे हैं. जिस वजह से ऑनलाइन क्लासेस की डिमांड तेजी से बड़ रही है. लेकिन, इसी बीच ऑनलाइन हैकर्स इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं. बड़ी कंपनियां भी हैकिंग का शिकार बन रही हैं. दिन पर दिन साईबर क्राइम के मामले बड़ते जा रहे हैं.
12:52 PM IST