अमेरिका में चुनाव को लेकर Elon Musk का बड़ा ऐलान! कहा- कैंडिडेट और पार्टियां 'X' पर कर सकेंगी पार्टी का प्रचार
राजनीतिक विज्ञापनों पर ट्विटर ने साल 2019 में प्रतिबंध लगा दिया था, तब सीईओ जैक डोर्सी ने कई ट्वीट करके ये लिखा था कि राजनीतिक संदेश की पहुंच 'अर्जित' होनी चाहिए ना कि 'खरीदी' जानी चाहिए.
साल 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए X CEO एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए चुनाव से पहले अमेरिका के राजनीतिक उम्मीदवार और पार्टियां एक्स के प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखा सकते हैं.
एक्स की होंगी ये नीतियां
कंपनी ने कहा कि पेमेंट के लिए प्रचारित राजनीतिक पोस्टरों पर स्पेसिफिक पॉलिसी को लागू करना जारी रखा जाएगा. इसी के साथ स्वतंत्र भाषण को संरक्षित किया जाएगा, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि चुनाव में झूठे या भ्रामक जानकारी न फैले और भ्रामक सामग्री के प्रचार पर रोक लगाई जाएगी.
2019 में लगा था राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन
राजनीतिक विज्ञापनों पर ट्विटर ने साल 2019 में प्रतिबंध लगा दिया था, तब सीईओ जैक डोर्सी ने कई ट्वीट करके ये लिखा था कि राजनीतिक संदेश की पहुंच 'अर्जित' होनी चाहिए ना कि 'खरीदी' जानी चाहिए.
विज्ञापन को लेकर X की बड़ी तैयारी
TRENDING NOW
कंपनी का कहना है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर एक Global Advertising Transparency Center (GATC) का ऑप्शन देगी. इससे हर कोई X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जा रहे राजनीतिक पोस्ट को रिव्यू कर सकेगा. इसके अलावा स्क्रीनिंग प्रोसेस की जाएगी जिससे सिर्फ इलेजिबल ग्रूप और कैंपेन ही विज्ञापन कर सकें.
इसके अलावा, एक्स ने बताया कि वह "अपनी सुरक्षा और चुनाव टीमों का विस्तार कर रहा है, ताकि हेरफेर से निपटने, इनऑथेंटिक अकाउंट्स को सामने लाने और उभरते खतरों के लिए मंच की बारीकी से निगरानी करने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके."
विज्ञापन से बिजनेस बढ़ने की उम्मीद
राजनीतिक विज्ञापनों को मंजूरी देने से X के विज्ञापन बिजनेस को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो पिछले साल मस्क के कंपनी संभालने के बाद से 50 प्रतिशत गिर गया था .
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:58 PM IST