X पर भी लें AI का एक्सपीरियंस, Grok देगा सभी सवाल का रियल टाइम जवाब; जानें कैसे करता है काम, कितने चुकाने होंगे पैसे?
Grok AI Tool: Grok AI टूल यूजर्स को रियल टाइम जानकारी दे सकता है. Grok AI चैटजीपीटी और बार्ड की तरह काम करता है. जानिए AI टूल के लिए कितना देना होगा चार्ज.
Grok AI Tool: Aritificial Intelligence अब हर जगह पैर पसार रहा है. इस टेक्नोलॉजी ने कई लोगों के काम आसान किए तो कई लोगों को परेशानी में डाल दिया. लेकिन अब ये टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लोगों के सर्च और सवाल को आसान बनाने के लिए काम आ रही है. बता दें, Elon Musk एक Grok नाम का नया AI टूल लेकर आए हैं. इसे इंडियन मार्केट में सभी के लिए अवलेबल करा दिया गया है. इस Grok AI को एलन मस्क ने तैयार किया है, जो कि उनका ये स्टार्टअप है. एलन मस्क इसको लेकर दावा करते हैं कि ये OpenAI के चैटबॉट ChatGPT से बेहतर है.
क्या है X का Grok AI?
Grok AI टूल यूजर्स को रियल टाइम जानकारी दे सकता है. जबकि चैटजीपीटी ऐसा नहीं कर सकता है. Grok AI चैटजीपीटी और बार्ड की तरह काम करता है. ये X का पहला AI Chat टूल है. आप एक्स पर Grok से अगर कोई भी सवाल पूछेंगे तो वो आपको रियल टाइम जवाब दे सकता है.
Grok AI पर मिलेगी रियल टाइम जानकारी
एलन मस्क का कहना है कि ग्रोक में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है. इतना ही नहीं...एलन ने ये भी साफ कर दिया है कि ये आपके कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा. जैसे कि अगर आप इससे किसी का मर्डर कैसे करें...ये सवाल पूछेंगे तो ये जवाब देने से मना कर देगा. ऐसे ऊट पटांग जवाब Grok AI नहीं देगा.
कौन-कौन कर सकता है यूज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसका एक्सेस केवल प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसका मंथली 1,300 रुपये और ईयर्ली 13,600 रुपये चार्ज है. ये वेब iOS और एंड्रॉयड तीनों प्लेटफॉर्म्स के लिए अवलबेल है.
किन-किन देशों में अवलेबल
Grok AI इंडिया के साथ-साथ 46 अन्य देशों में रोलआउट कर दिया गया है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, पाकिस्तान और श्रीलंका देश शामिल हैं.
11:53 AM IST