दिवाली पर देना चाहते हैं तोहफा लेकिन बजट है कम, तो इन गैजेट्स को करें गिफ्ट- दाम भी है सस्ता
दिवाली पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन गैजेट्स को कर सकते हैं परचेज, 3000 से भी कम है इनकी कीमत.
दिवाली का त्योहार आ गया है और इसका उत्साह हर किसी में देखने को मिल रहा है. लोग खुशियां मना रहे हैं, मिठाई खा रहें है और साथ ही गिफ्ट देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अगर आप भी अपने करीबियों को एक अच्छा गिफ्ट देने की सोच रहें हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज के समय में गैजेट्स हर कोई प्रिफर करता है. सस्ते दामों में अगर अच्छे गैजेट्स मिल जाएं तो बात ही अलग है. चलिए हम आपको बताते हैं वो कौन से गैजेट्स हैं जो आपको 3000 से भी कम दामों में मिल जाएंगे.
Lexar Fingerprint Security Jumpdrive
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये परफेक्ट गिफ्ट है, क्योंकि आज के जमाने में डाटा सेफ रखना और बैकअप बेहद जरूरी है. बता दें कि इस पेन-ड्राइव के साथ 1500Mbps से लेकर 300Mbps तक की रीड-स्पीड मिलती है और साथ ही 32GB से ज्यादा स्टोरेज भी मिलती है.
Wings Strive 300 Smartwatch
अगर किसी को स्मार्ट वॉच पहनना पसंद है तो आप उन्हें ये स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच की खास बात ये है कि इसमें यूजर्स को 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ 1.69inch का डिस्प्ले दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Rossmann Garment Steamer
कई बार ऐसी दिक्कत आ जाती है कि हमें कहीं जाना होता है लेकिन कपड़े आयरन नहीं होते हैं, आपके किसी रिश्तेदार को भी यही दिक्कत आती है तो आप उन्हें ये स्टीमर दे सकते हैं. इसमें हीटेड सेरेमिक प्लेट के साथ 1500W को पावर मिलता है. बता दें कि इसमें हाई- प्रेशर 30gms से कपड़े आयरन किए जा सकते हैं.
Philips Drip Coffee Maker
काफी के तो कई लोग दीवाने होते हैं, अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जिसे काफी पीना बेहद पसंद है तो उसे ये प्रोडक्ट गिफ्ट किया जा सकता है. ये काफी मेकर 750W की क्षमता और 600ML की कैपेसिटी के साथ आता है. साथ ही इसमें अरोमा ट्विस्टर नॉजल मिलता है और इसमें सेफ जग के साथ फिल्टर होल्डर भी मिलेगा.
01:48 PM IST