कम्प्यूटर पर गेम खेलने के शौकीन के लिए Dell लाया खास Desktop, जानिए फीचर्स
डेल (Dell) टेक्नोलॉजी ने भारत में 67,590 रुपये की कीमत में नए गेमिंग डेस्कटॉप 'डेल जी 5' को लॉन्च किया. डेस्कटॉप (Desktop) को कंपनी के विशेष स्टोर, चुनिंदा मल्टी-ब्रांड आउटलेट और इसकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
भारत में 67,590 रुपये की कीमत में नया गेमिंग डेस्कटॉप. (BGR)
भारत में 67,590 रुपये की कीमत में नया गेमिंग डेस्कटॉप. (BGR)