Cyber Dost की सलाह, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय सीनियर सिटीजन रखें इन बातों का ख्याल
Cyber Thug आए दिन ऑनलाइन यूजर्स को शिकार बनाने के नए-नए तरीके लेकर आते हैं. ऐसे में सीनियर सिटीजन ठीक तरह से जानकारी न होने पर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं.
आज पेमेंट करने के तरीकों में काफी बदलाव आया है. अब लोग आसानी से घर बैठे ही लगभग हर तरह का पेमेंट ऑनलाइन कर देते हैं. इससे एक ओर जहां यूजर्स को सुविधा तो हुई है, वहीं दूसरी तरफ साइबर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोत्तरी भी देखी गई है. खासतौर पर सीनियर सिटीजन पूरी जानकारी न होने के चलते ठगी का शिकार बन जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी डिजिटल माध्यमों के द्वारा पेमेंट करते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, भारत सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट Cyber Dost के जरिए ट्वीट कर ये जानकारी भी दी की वरिष्ठ नागरिकों को पेमेंट के दौरान खासा ध्यान रखने की जरूरत है.
— Cyber Dost (@Cyberdost) April 30, 2022
1. पब्लिक नेटवर्क के इस्तेमाल से बचें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कई बार लोग पब्लिक wifi का यूज कर पेमेंट कर देते हैं, ऐसे में आपकी डिटेल्स इन पब्लिक नेटवर्क पर सेव हो जाती है और बाद में साइबर अपराधी इन्हें पढ़कर इनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए सार्वजनिक नेटवर्क का उपयोग करते वक्त खासतौर पर सतर्क रहे, और सेंसिटिव जानकारी को एक्सेस न करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2. कॉमन कंप्यूटर यूज करते समय सावधान
सीनियर सिटीजन खासतौर पर कई बार जानकारी के आभाव में किसी कॉमन कंप्यूटर आदि के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. ऐसे में उनके पासवर्ड आदि सेव कर लिए जाते हैं. और आपकी अनुपस्तिथि में लाखों का चूना लगाया जा सकता है. इसलिए साइबर दोस्त का कहना है कि इमरजेंसी जैसी कंडीशन को छोड़ कर कभी भी कॉमन कंप्यूटर का उपयोग न करें.
3. ATM के उपयोग करते समय रखें सावधानी
कई बार ये भी देखने में आता है कि एटीएम पर किसी तरह की तकनीकी समस्या के चलते सीनियर सिटीजन किसी अनजान व्यक्ति से मदद मांग लेते हैं. ऐसे में आपकी जानकारी आसानी से अन्य व्यक्ति पढ़ कर बाद में इसे आपके खिलाफ यूज कर सकता है. इसलिए कभी भी किसी अन्य व्यक्ति की सलाह या मदद लेने से बचें.
02:57 PM IST