Cyber Alert: Zoom यूजर्स हो जाएं सतर्क! सरकार ने जारी की चेतावनी, जल्द निपटा लें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान
Cyber Alert: सरकार के अनुसार Zoom के वीडियोज और ऑडियोज पर हैकर्स की नजर है और इसकी वलनरेबिलिटी के कारण इसे हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं.
Cyber Alert: अगर आप वीडियो कॉलिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो सर्तकता के साथ करें. हाल ही में Zoom वीडियो- कॉलिंग प्लेटफॉर्म साइबर के शिकार में आया है. अगर आप भी करते हैं, इस्तेमाल को तुरतं कर लें अपडेट. इसको लेकर भारतीय कंप्यूटर एमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने अलर्ट जारी किया है. CERT-In के अनुसार Zoom के वीडियोज और ऑडियोज पर हैकर्स की नजर है और इसकी वलनरेबिलिटी के कारण इसे हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं. Zoom और सरकार ने इसे हर यूजर से अपडेट करने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कैसे करें बचाव.
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अनुसार यह कंफर्म हो गया है कि हैकर्स ऑडियो और वीडियो फीड को अपने काबू में ले सकते हैं और इस वजह से वीडियो या ऑडियो मीटिंग में भी रुकावटें आ सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे हुई पहचान?
सरकार और Zoom ने इस वर्नेबिलिटी को CVE-2022-28758, CVE-2022-28759, और CVE-2022-28760 के रूप में पहचाना है, जो Zoom के ऑन-प्रीमाइस मीटिंग कनेक्टर MMR को प्रभावित कर सकता है. जूम ने बताया कि दरअसल, ऑन-प्रीमाइस मीटिंग कनेक्टर MMR में संस्थान , मीटिंग कनेक्टर वर्चुअल मशीन को इंटर्नल कंपनी नेटवर्क से जोड़ता है. इसके जरिए कंपनियां प्राइवेट क्लाउड पर मीटिंग कर पाती हैं. हालांकि सरकार ने 19 सितंबर को इसे लेकर अलर्ट जारी किया. Zoom ने 13 सितंबर को ही एडवाइजरी जारी कर दी थी.
Zoom के लेटेस्ट वर्जन को करें अपडेट
- Zoom को विंडोज, macOS या Linux पर अपडेट करने के लिये Zoom में लॉगइन करें.
- client में जाएं और वहां अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- यहां अपडेट के बारे में दिया गया है. लिंक पर क्लिक करें.
- Zoom डाउनलोड हो जाएगा. अब इसे इंस्टॉल कर लें.
स्मार्टफोन यूजर्स अपडेट करने के लिये Google Play या Apple App Store में जाएं और लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें. इसी बीच CERT-In ने यह भी कहा कि यूजर्स Google Chrome को भी जल्दी से अपडेट कर लें.
11:46 AM IST