Connected Car के लिए थर्ड पार्टी ऐप आपकी निजी जानकारी का कर सकता है मिसयूज, मत करना इस्तेमाल
Connected Cars Third Party App: अगर आप भी अपने कनेक्टेड कार के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी पर्सनल जानकारी खतरे में हो सकती है. जानिए पूरी बात.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Connected Cars Third Party App: टेस्ला, निसान, रेनॉ और फोर्ड जैसी टॉप कनेक्टेड कारों के लिए अगर आप भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं. शुक्रवार को जारी एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये थर्ड पार्टी ऐप आपकी सहमति के बिना ही उनकी जानकारियों का इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं इनमें हर पांच में से एक थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन के पास कोई कॉन्टैक्ट डीटेल्स नहीं है, जिससे कि कस्टमर्स किसी आपात स्थिति में अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.
69 ऐप्स का एनालिसिस
कैस्पर्सकी (Kaspersky's) की 'कनेक्टेड ऐप्स' रिपोर्ट में कनेक्टेड कारों को नियंत्रित करने के लिए डिजाइन किए गए 69 लोकप्रिय थर्ड-पार्टी मोबाइल ऐप का विश्लेषण किया था.
कनेक्टेड दुनिया के खतरे
कैस्पर्सकी ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी (Kaspersky Transportation Security) के प्रमुख सर्गेई ज़ोरिन ने कहा, "कनेक्टेड दुनिया के कई फायदे हैं. हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह अभी भी एक विकासशील इंडस्ट्री है, जिसके कुछ जोखिम हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
उन्होंने चेतावनी दी कि दुर्भाग्य से जब डेटा स्टोरेज और कलेक्शन की बात आती है, तो सभी डेवलपर्स एक जिम्मेदार दृष्टिकोण नहीं रखते हैं, जिसके चलते यूजर्स की निजी जानकारी उजागर हो जाती है. यह डेटा डार्क वेब पर बेचा जा सकता है और इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
खतरे में पर्सनल जानकारी
इन जानकारियों का इस्तेमाल कर साइबर अपराधी न केवल आपका पर्सनल डेटा और क्रेडेंशियल भी चुरा सकते हैं. इसी के साथ ये अपराधी आपके वाहन तक पहुंच सकते हैं और इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बता दें कि ज्यादातर कार निर्माताओं के पास कारों को कनेक्ट करने के लिए उनके खुद के ऐप मौजूद हैं. फिर भी मोबाइल डेवलपर्स द्वारा डिजाइन किए गए थर्ड पार्टी ऐप काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि वे कई ऐसी सुविधाओं को भी प्रदान करते हैं, जिन्हें अभी तक वाहन निर्माताओं द्वारा पेश नहीं किया गया है.
इन ब्रांड्स पर रिसर्च
कैसपर्सकी (Kaspersky's) ने एनॉलिसिस में सभी प्रमुख वाहन ब्रांड टेस्ला, निसान, रेनॉल्ट, फोर्ड और फॉक्सवैगन के टॉप 5 कारों में शामिल हैं, जिन्हें थर्ड पार्टी ऐप द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है. रिसर्च में दावा किया गया है कि ये ऐप्लिकेशन उपयोग करने के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. वहीं आधे से अधिक ऐप्लिकेशन जोखिम के बारे में चेतावनी नहीं देते हैं. यह भी ध्यान देने योग्य है कि 69 में से 46 एप्लिकेशन या तो नि: शुल्क हैं या डेमो मोड की पेशकश करते हैं.
05:50 PM IST