BSNL ने इन प्रीपेड प्लान को किया बंद, जानें इसमें कहीं आपका प्लान तो नहीं
BSNL: माना जा रहा है कि रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद आए बदलाव के असर के बाद बीएसएनएल ने यह फैसला लिया है. जियो ने दूरसंचार क्षेत्र में सस्ती दरों पर सेवा उपलब्ध करा कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की.
बीएसएनएल के 549 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. (फोटो - बीजीआर)
बीएसएनएल के 549 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. (फोटो - बीजीआर)
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रीपेड प्लान को लेकर एक अहम फैसला लिया है. इसके तरह कंपनी ने पांच लंबी अवधि वाले प्रीपेड प्लान को बंद करना तय किया है. बीएसएनएल की तरफ से बंद किए गए प्लान में 549, 561, 2798, 3998 और 4498 रुपये के प्लान शामिल हैं. माना जा रहा है कि रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद आए बदलाव के असर के बाद बीएसएनएल ने यह फैसला लिया है. जियो ने दूरसंचार क्षेत्र में सस्ती दरों पर सेवा उपलब्ध करा कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की.
अभी चुनिंदा सर्किल में ही बंद
बीएसएनएल के उपर्युक्त प्रीपेड प्लान में से कुछ में तो ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डेटा भी मिलता है. साथ ही यह 365 दिनों के लिए मान्य है. यहां यह भी ध्यान दें कि इन प्लान को अभी चुनिंदा सर्किल में ही बंद किया गया है. जागरणडॉटकॉम की खबर के मुताबिक, कई सर्किलों में यह सेवा अभी जारी है. रिलायंस जियो के आने के बाद कई कंपनियों को अपने रेट घटाने पड़े. कई कंपनियां बंद हो गईं या किसी में उनका विलय हो गया. कई कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कई आकर्षक प्लान भी पेश किए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोटो - रॉयटर्स
बंद होने वाले प्लान में है खास
बीएसएनएल के 549 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 60 दिनों की है. इसी तरह 561 रुपये वाले प्लान में यूजर को हर रोज 1 जीबी डेटा मिलता है, हालांकि इसकी वैधता 80 दिनों की है. बड़ी राशि वाले प्लान जैसे 2798 रुपये के प्लान में यूजर को हर रोज 1 जीबी डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी एक साल की है, जबकि 3998 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा और 4498 रुपये के प्लान में 2 जीबी डेटा हर रोज मिलता है. इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है.
07:05 PM IST